विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2011

बलवा ने की 'नीरा टेप्स' देखने की मांग

नई दिल्ली: 2 जी स्पैक्ट्रम घोटाले के आरोपी डीबी रियल्टी और स्वान टेलीकॉम के प्रमोटर शाहिद बलवा ने कोर्ट से नीरा राडिया के सभी टेप्स को देखने की इजाज़त मांगी है। शाहिद बलवा और विनोद गोयनका के वकील विजय अग्रवाल ने ट्रायल कोर्ट में 2 अलग−अलग याचिका दायर की हैं। अग्रवाल ने बलवा की ओर से दाखिल याचिका में कोर्ट से सीबीआई के पास मौजूद उन टेप्स को देखने की इजाज़त मांगी जिन्हें आधार बनाकर बलवा के ख़िलाफ़ चाजर्शीट की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
2जी, स्पैक्ट्रम, शाहिद बलवा, डीबी रियल्टी, नीरा राडिया, टेप्स, 2G, Spectrum, Balwa