विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2018

नेपाल : भारी बारिश की वजह से कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर गए कर्नाटक के 290 तीर्थयात्री फंसे

नेपाल में भारी बारिश की वजह से कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जा रहे कर्नाटक के लगभग 290 यात्री फंस गये.

नेपाल : भारी बारिश की वजह से कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर गए कर्नाटक के 290 तीर्थयात्री फंसे
प्रतीकात्मक फोटो
बेंगलुरु: नेपाल में भारी बारिश की वजह से कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जा रहे कर्नाटक के लगभग 290 यात्री फंस गये. राज्य सरकार ने यह जानकारी दी और हिमालयी राष्ट्र में भारतीय दूतावास को सहायता उपलब्ध कराने लिए कहा है. राज्य आपात अभियान केंद्र , राजस्व विभाग (आपदा प्रबंधन) ने एक ट्वीट में कहा कि कैलाश मानसरोवर यात्रा पर कर्नाटक के लगभग 290 तीर्थयात्री हिमालयी क्षेत्र में भारी बारिश की वजह से नेपाल के सिमीकोट में फंस गये हैं.

यह भी पढ़ें: मुझे लगा, बस खेल खत्म - उड़ान में गड़बड़ी पर बोले राहुल गांधी, कहा - कैलाश-मानसरोवर जाऊंगा

अधिकारियों ने बाद में कहा कि वे लोग सुरक्षित हैं और वे लोग उनके साथ लगातार संपर्क में हैं. मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने नई दिल्ली में कर्नाटक भवन के रेजिडेंट आयुक्त को तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अतिशीघ्र हरसंभव कदम उठाने का निर्देश दिया है. 

VIDEO: कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाएंगे राहुल गांधी
एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि तदनुसार, आयुक्त ने काठमांडो में भारतीय दूतावास और नेपाल सरकार के अधिकारियों के साथ चर्चाएं की. उसमें कहा गया कि दूतावास के अधिकारी तुरंत जरुरी उपाय कर रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com