संसद में चल रहे गतिरोध के कारण प्रभावित हो रही कार्यवाही से नाराज लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कांग्रेस के 25 सांसदों को पांच दिन के लिए निलंबित कर दिया है। इन सभी सांसदों पर संसद की कार्यवाही में बाधा डालने का आरोप था।
अपने सांसदों के निलंबन पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने NDTV से कहा कि यह लोकतंत्र के लिए 'काला दिन' है। कांग्रेस सांसदों के निलंबन के विरोध में 5 दिन के लिए सदन का बहिष्कार करेगी कांग्रेस। टीएमसी भी इस बहिष्कार में शामिल होगी।
स्पीकर के लगातार ऐतराज जताने के बावजूद कांग्रेस के सांसद सदन में काली पट्टी बांधकर और हाथों में पोस्टर लेकर आ रहे थे। लोकसभा स्पीकर की इस कार्रवाई के बाद लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई। सस्पेंड किए गए सांसदों में दीपेंद्र हुड्डा, गौरव गोगोई, सुष्मिता देव, रंजीव रंजन, वेणुगोपाल, अभिजीत मुखर्जी, राजीव साटव और अबू हसन चौधरी के अलावा अन्य शामिल हैं।
दरअसल, कांग्रेस ललितगेट और व्यापमं के मुद्दे पर मंत्रियों के इस्तीफ़े की मांग पर अड़ी है। आज सुबह कांग्रेस के सांसद सदन में काली पट्टी बांधकर आए और उन्होंने अपने हाथ में तख़्तियां ली हुई थीं और वे लगातार नारेबाज़ी करते रहे, जिसके बाद पहले 11 बजे के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। 12 बजे लोकसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो इन सांसदों का रवैया बरक़रार रहा और कार्यवाही फिर स्थगित कर दी गई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं