विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2016

यमुना एक्सप्रेसवे पर 20 गाड़ियां एक दूसरे से टकराईं, कई लोगों के घायल होने की ख़बर

यमुना एक्सप्रेसवे पर 20 गाड़ियां एक दूसरे से टकराईं, कई लोगों के घायल होने की ख़बर
मथुरा: घने कोहरे की वजह से मथुरा के पास यमुना एक्सप्रेसवे पर 20 गाड़ियां एक दूसरे से टकराईं, कई लोगों के घायल होने की ख़बर है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक गुरुवार की सुबह मथुरा के पास यमुना एक्सप्रेसवे पर करीब 20 गाड़ियां इस कदर एक दूसरे से टकराईं कि कई लोग घायल हो गए.
 
पढ़ें - दिल्ली में प्रदूषण फिर खतरनाक स्तर पर

बताया जा रहा है कि ये दुर्घटना दिल्ली एनसीआर में फैसले घने कोहरे की वजह से हो रही है. बता दें कि दीवाली पर पटाखों से उठे धुएं की वजह से उत्तरी भारत के कई हिस्सों में प्रदूषण का स्तर खतरे के निशान से ऊपर जा चुका है. यहां तक की तीन दिन बाद भी हवा में धुआं फैला हुआ है और रास्ते पर धुंधलापन छाया हुआ है.

गौरतलब है कि 165 किलोमीटर लंबा यमुना एक्सप्रेसवे, दिल्ली के पास नोएडा और आगरा को जोड़ता है और इससे पहले भी इस रास्ते पर कोहरे की वजह से दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. जनवरी में ही ऐसे एक हादसे में 50 कारें आपस में टकरा गईं थी जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी और करीब 2 दर्जन लोग घायल हुए थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यमुना एक्सप्रेसवे, गाड़ियां टकराई, Yamuna Expressway, Vehicles Pile Up