15 February in History: मशहूर उर्दू शायर मिर्जा गालिब का हुआ था निधन, आज दुनिया को मिला था पहला Teddy bear

15 February in History: मशहूर उर्दू शायर मिर्जा गालिब का 15 फरवरी,1869 में दिल्ली में हुआ था निधन.

15 February in History: मशहूर उर्दू शायर मिर्जा गालिब का हुआ था निधन, आज दुनिया को मिला था पहला Teddy bear

आज का इतिहास

नई दिल्ली:

15 February in History: 15 फरवरी 1903 को मॉरिस मिख्टॉम ने जब अपने हाथ से बनाए गोल मटोल भोले से दिखने वाले भालू की शक्ल के दो साफ्ट टॉय बाजार में उतारे तो इन्हें टैडी बियर का नाम दिया. यह टैडी बियर से दुनिया की पहली मुलाकात थी. इस बात से बहुत कम लोग वाकिफ हैं कि अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट को लोग प्यार से "टैडी" बुलाया करते थे और मिख्टॉम ने अपने खिलौने का नाम टैडी रखने के लिए खास तौर से राष्ट्रपति रूजवेल्ट से इसकी इजाजत ली थी. उन्होंने इसके लिए बाकायदा उन्हें एक अर्जी भेजी और राष्ट्रपति ने खुशी खुशी इसके लिए अपनी अनुमति दे दी. उस वक्त मिख्टॉम और रूजवेल्ट दोनो में से किसी को भी यह एहसास नहीं रहा होगा कि एक दिन उनका यह खिलौना दुनिया भर के बच्चों की पहली पसंद बन जाएगा.

देश दुनिया के इतिहास में 15 फरवरी की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:- 

1564 : इतावली खगोलविद् और गणितज्ञ गैलीलियो का जन्‍म.
1869 : मशहूर उर्दू शायर मिर्जा गालिब का निधन.
1903 : मॉरिस मिख्टॉम ने खुद के बनाए दो साफ्ट टॉय टैडी बियर के नाम से बाजार में उतारे.
1961 : बेल्जियम का एक विमान ब्रसेल्स हवाई अड्डे पर उतरने से कुछ देर पहले दुर्घटनाग्रस्त. मरने वाले 73 लोगों में अमेरिका की फिगर स्केटिंग टीम के 17 सदस्य भी थे.
1965 : कनाडा में शाही घोषणा के बाद सफेद और लाल धारीदार पृष्ठभूमि वाले ध्वज को आधिकारिक तौर पर अपनाया, जिसके सफेद भाग पर लाल पत्ती बनी थी.
1967 : भारत में चौथी लोकसभा के लिए चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हुए.
1971 : इस्राइल ने 1967 में जिस इलाके पर कब्जा किया था वहां अंतरराष्ट्रीय विरोध के बावजूद आवासीय परियोजनाएं बनाने के इरादे की घोषणा की.
1978 : लिओन स्पिंक्स ने मोहम्मद अली को हराकर विश्व हैवीवेट मुक्केबाजी खिताब अपने नाम किया.
1989 : तत्कालीन सोवियत संघ की सेना की अंतिम टुकड़ी ने अफगानिस्तान से वापसी की.
2008 : स्कॉटलैंड के साइक्लिस्ट मार्क ब्यूमोंट ने 195 दिन में 29,000 किलोमीटर साइकिल चलाकर दुनिया का चक्कर लगाने का नया विश्व रिकार्ड बनाया.
2010 : सशस्त्र माओवादियों ने पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मिदनापुर ज़िले में स्थित सिल्दा शिविर पर हमला कर 24 जवानों की जान ले ली.

VIDEO: कालेधन पर शायरी के अंदाज में यह बोले अरुण जेटली

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com