विज्ञापन
This Article is From May 21, 2016

हैदराबाद में आंधी तूफान: 50 किमी प्रति घंटा की हवाओं से एक की मौत और कई घायल

हैदराबाद में आंधी तूफान: 50 किमी प्रति घंटा की हवाओं से एक की मौत और कई घायल
हैदराबाद: 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलने वाली आंधी तूफान की वजह से हैदराबाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई और अनेक घायल हो गए।  पुराने शहर के भवानी नगर में एक व्यक्ति की मौत तब हो गई जब तेज हवाओं की वजह से उसके ऊपर एक टैंकर गिर गया। वहीं एक इमारत के तीसरी मंजिल गिरने से वहां पुताई कर रहे दो मजदूर घायल हो गए।
 

शहर में दर्जन भर से अधिक लोग अलग अलग हादसों में घायल हुए हैं। तेज हवाओं की वजह से बंजारा हिल्स इलाके में एक शोरूम के बाहर खड़ी कारों के ऊपर एक बड़ा होर्डिंग बोर्ड गिर जाने से पांच कारें कुचल गईं हालाकि इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

पुलिस के मुताबिक उन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा जिन्होंनें  होर्डिंग लगाने में नियमों का पालन नहीं किया था। शहर के बाकी हिस्से में भी कई जगह पेड़ उखड़ने, ट्रैफिक जाम लगने, और संपत्ति को नुकसान पहुंचने की भी खबरें हैं। पुलिस और सरकारी कर्मचारी सड़कों को साफ करने में लग गए हैं।

एनडीटीवी को मौसम विभाग के उप निदेशक राजा राव ने बताया कि पिछले कुछ समय से  हैदराबाद तेज हवाओं का असर रहा है। ऐसी हवाएं क्यूम्यलोनिम्बस बादलों की वजह से आती हैं जो कि बहुत ही घने और ज्यादा मात्रा में एक एक ही जगह इकठ्ठे हुए बादलों कहते है। इनकी वजह से पांच छह किमी के दायरे में आधे से एक घंटे के अंदर तेज हवाएं  आंधी तूफान का रूप ले लेती हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हैदराबाद, आंधी तूफान, संपत्ति को नुकसान, Hydrabad, Thunderstorm, Damage To Property