विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2017

हैदराबाद के अस्पताल में प्रियंका गांधी के बेटे की आंख का हुआ इलाज

हैदराबाद के अस्पताल में प्रियंका गांधी के बेटे की आंख का हुआ इलाज
प्रियंका गांधी और उनके बेटे के यहां आने और जाने का कार्यक्रम का कोई प्रचार प्रसार नहीं किया गया था.
हैदराबाद: प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान का शनिवार को यहां एलवी प्रसाद नेत्र संस्थान में इलाज किया गया.

अस्पताल के अधिकारियों ने कहा, 'बच्चे का हमारे अस्पताल में इलाज किया गया. इससे ज्यादा हम कुछ जानकारी नहीं दे सकते'. शहर में कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि प्रियंका और उनके बेटे के यहां आने और जाने का कार्यक्रम का कोई प्रचार प्रसार नहीं किया गया था. ये उनका निजी दौरा था.

कांग्रेस नेता ने कहा कि वो यहां सुबह पहुंचे और दोपहर में वापस चले गए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रियंका गांधी, प्रियंका गांधी का बेटा, हैदराबाद, Priyanka Gandhi, Priyanka Gandhi Son, रेहान, Rehan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com