हैदराबाद पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने के इरादे के तहत मामला दर्ज किया....
- पुलिस ने धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में सोमवार को मामला दर्ज किया
- मदरसा-शिशु मंदिर पर कथित पोस्ट को लेकर दर्ज किया केस
- सिंह ने 22 फरवरी को सोशल नेटवर्किंग साइट पर डाली थी पोस्ट
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
हैदराबाद:
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह पर पुलिस ने धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में सोमवार को मामला दर्ज किया. मदरसा और आरएसएस संचालित सरस्वती शिशु मंदिर पर उनके कथित पोस्ट को लेकर पुलिस ने यह मामला दर्ज किया है. पुलिस ने कांग्रेस नेता के खिलाफ भादंसं की धारा 295 ए (जानबूझकर घृणास्पद कृत्य, धर्म या धार्मिक मत को आहत कर किसी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने का इरादा) के तहत मामला दर्ज किया.
सिंह ने 22 फरवरी को सोशल नेटवर्किंग साइट पर पोस्ट डालकर मदरसा और आरएसएस द्वारा संचालित स्कूलों की तुलना करते हुए कहा कि दोनों 'घृणा' फैला रहे हैं. दिग्विजय सिंह के इस ट्वीट के बाद दोनों तरफ के लोगों से कड़ी प्रतिक्रिया आई थी.
दबीरपुर थाने के निरीक्षक सी. वेंकन्ना नाईक ने कहा कि इस बारे में शिकायत मजलिस बचाओ तहरीक के नेता अमजद उल्ला खान ने दर्ज कराई है. अधिकारी ने कहा, "हमने भादंसं की धारा 295 ए के तहत मामला दर्ज किया है और इसकी जांच चल रही है."
इतना ही नहीं, यूपी में विधानसभा चुनाव के दौरान शुरू हुए 'गधा' विवाद में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह भी कूद पड़े थे. उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी आपने सही कहा कि आप बिल्कुल गधे के माफिक काम कर रहे हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा था, "मोदी जी, आपने ठीक फरमाया कि आप बिल्कुल गधे के माफिक काम कर रहे हैं." दिग्विजय सिंह का प्रधानमंत्री पर ये हमला मोदी के उस बयान के एक दिन बाद आया कि वो 'वफादार' और 'परिश्रमी' जानवर से प्रेरणा लेते हैं और इस बात पर हैरानी जताई थी कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुजरात के गधों से 'डरते' हैं.
Is there a difference between Madarsas and Saraswati Shishu Mandir Schools run by RSS ? I don't think so. Both spread Hatred.
— digvijaya singh (@digvijaya_28) February 22, 2017
सिंह ने 22 फरवरी को सोशल नेटवर्किंग साइट पर पोस्ट डालकर मदरसा और आरएसएस द्वारा संचालित स्कूलों की तुलना करते हुए कहा कि दोनों 'घृणा' फैला रहे हैं. दिग्विजय सिंह के इस ट्वीट के बाद दोनों तरफ के लोगों से कड़ी प्रतिक्रिया आई थी.
दबीरपुर थाने के निरीक्षक सी. वेंकन्ना नाईक ने कहा कि इस बारे में शिकायत मजलिस बचाओ तहरीक के नेता अमजद उल्ला खान ने दर्ज कराई है. अधिकारी ने कहा, "हमने भादंसं की धारा 295 ए के तहत मामला दर्ज किया है और इसकी जांच चल रही है."
मोदी जी- "मैं देश के लिये गधे के माफ़िक़ काम कर रहा हूं"
— digvijaya singh (@digvijaya_28) February 24, 2017
जी हॉं आपने मोदी जी ठीक फर्माया आप बिल्कुल गधे के माफ़िक़ काम कर रहे हैं !
इतना ही नहीं, यूपी में विधानसभा चुनाव के दौरान शुरू हुए 'गधा' विवाद में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह भी कूद पड़े थे. उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी आपने सही कहा कि आप बिल्कुल गधे के माफिक काम कर रहे हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा था, "मोदी जी, आपने ठीक फरमाया कि आप बिल्कुल गधे के माफिक काम कर रहे हैं." दिग्विजय सिंह का प्रधानमंत्री पर ये हमला मोदी के उस बयान के एक दिन बाद आया कि वो 'वफादार' और 'परिश्रमी' जानवर से प्रेरणा लेते हैं और इस बात पर हैरानी जताई थी कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुजरात के गधों से 'डरते' हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिग्विजय सिंह, Digvijay Singh, मदरसों पर बयान, Comment On Madarsas, ट्विटर पर विवादित पोस्ट, Row On Twitter Post