विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2016

पठानकोट हमला : नितिन गडकरी ने पाकिस्तान को चेताया, ईंट का जवाब पत्थर से देंगे

पठानकोट हमला : नितिन गडकरी ने पाकिस्तान को चेताया, ईंट का जवाब पत्थर से देंगे
हैदराबाद में गडकरी
हैदराबाद: पठानकोट एयरबेस में जारी आतंकी हमले पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने पाकिस्तान को चेताया कि अगर वह अपना रवैया नहीं बदलेगा तो उसे माकूल जवाब दिया जाएगा।

उन्होंने कहा, हम उनके (पाकिस्तान) साथ दोस्ती चाहते हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि हम कमजोर हैं। नितिन गडकरी ने कहा कि अगर पाकिस्तान ने सीमा पार से आतंकवादियों को भेजना बंद नहीं किया तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘आपको कल की घटना पता है। आतंकवादी भारत में लगातार आ रहे हैं। पाकिस्तान अच्छी तरह से जानता है कि वह खुले युद्ध में हमें हरा नहीं सकता। पाकिस्तान निर्दोष लोगों की हत्या करके तथा आतंकवादियों की मदद से मुस्लिमों के खिलाफ हिन्दुओं को लड़ाकर भारत को उकसाकर युद्ध के कगार पर लाना चाहता है। वे परोक्ष युद्ध कर रहे हैं।’’

गडकरी ने कहा, ‘‘हम पाकिस्तान से दोस्ती बनाना चाहते हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम कमजोर हैं। अगर पाकिस्तान आतंक की मदद से भारत में इस तरह की घटनाओं को अंजाम देता है तो हम ईंट का जवाब पत्थर से देंगे।’’


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पठानकोट हमला, नितिन गडकरी, पाकिस्तान, Pathankot Attack, Nitin Gadkari, Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com