
Hockey WC 2023: भारतीय हॉकी टीम के मिडफील्डर हार्दिक सिंह (Hardik Singh) की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार उनकी हैमस्ट्रिंग की चोट गंभीर नहीं है. हालांकि उनका भुवनेश्वर वर्ल्ड कप (Hockey World Cup) में गुरुवार को वेल्स के खिलाफ खेलना संदिग्ध है, लेकिन यदि भारत (Indian Hockey Team) क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करता है तो उनके इस मैच (India vs Wales) में उपलब्ध रहने की संभावना है.
राउरकेला में 13 जनवरी को स्पेन के खिलाफ भारत के शुरुआती मैच (India vs Spain) में अकेले दम पर गोल करने वाले हार्दिक 15 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच (India vs England) के दौरान चोटिल हो गए थे. मंगलवार को उन्हें अभ्यास के दौरान फुटबॉल पर किक मारते हुए देखा गया.
टीम के अभ्यास के बाद युवा स्ट्राइकर अभिषेक ने कहा, “उसे (हार्दिक को) फिट होना चाहिए. उसका MRI कर दिया गया है और यह सही है. उन्हें मामूली चोट है. उसकी मांसपेशियों में हल्का खिंचाव आ गया है. उसे क्वार्टर फाइनल तक फिट हो जाना चाहिए.”
* Hockey World Cup: कोरिया के खिलाफ मैदान पर उतरे 11 की जगह जापान के 12 खिलाड़ी, FIH करेगा जांच
उन्होंने कहा, “मैं यह नहीं कह सकता कि वह वेल्स के खिलाफ खेल पाएगा या नहीं. अभी मैच में दो दिन का समय बाकी है और वह कितनी जल्दी चोट से उबरते हैं यह इस पर निर्भर करता है.”
सीनियर मिडफील्डर मनप्रीत सिंह (Manpreet Singh) ने कहा कि हार्दिक को विश्राम की जरूरत है और वह जल्द ही वापसी करेगा.
उन्होंने कहा, “हार्दिक अभी ठीक है. उसकी चोट गंभीर नहीं है लेकिन उसे थोड़ा विश्राम की जरूरत है. उम्मीद है कि वह जल्द वापसी करेगा.”
* इधर सरफराज खान ने रणजी में फिर जड़ा शतक, उधर सोशल मीडिया पर फैंस ने चयन समिति पर निकाला गुस्सा
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports Hindi
Rishabh Pant ने अस्पताल से शेयर किया इमोशनल मैसेज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं