विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2023

Video: महिला U19 WC हुआ दिलचस्प, रवांडा की इस गेंदबाज ने 4 गेंदों में चार विकेट लेकर जिम्बाब्वे को किया चित

Women’s U 19 World Cup: रवांडा को पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहला मैच (Pakistan vs Rwanda) में हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन जिम्बाब्वे के खिलाफ (Rwanda vs Zimbabwe) जीत ने उनके अभियान को पटरी पर ला दिया है. अब वे 19 जनवरी (गुरुवार) को इंग्लैंड से करो या मरो मुकाबले में भिड़ेंगे.

Video: महिला U19 WC हुआ दिलचस्प, रवांडा की इस गेंदबाज ने 4 गेंदों में चार विकेट लेकर जिम्बाब्वे को किया चित
Rwanda vs Zimbabwe

Women Under 19 World Cup: हेनरिएट इशिमवे (Henriette Ishimwe) ने रवांडा के लिए इतिहास रच दिया है. महिला अंडर 19 वर्ल्ड कप मैच (Rwanda vs Zimbabwe) में जिम्बाब्वे के खिलाफ इशिमवे ने 4 गेंदों में 4 विकेट लेकर रवांडा को टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज करने में मदद की. रवांडा ने मंगलवार को पोटचेफ्सट्रूम के नॉर्थ वेस्ट यूनिवर्सिटी ओवल में जिम्बाब्वे को 39 रनों से रौंदा.

इशिमवे ने अपने चौथे ओवर में जिम्बाब्वे के चार बल्लेबाजों को लगातार आउट (Henriette Ishimwe 4 Wickets) किया. उन्होंने 19वें ओवर की पहली गेंद में कुदजई चिगोरा को फुलर-लेंथ डिलीवरी के साथ बोल्ड किया और फिर ओलिंडा चारे को LBW आउट कर दिया.

वह यहीं नहीं रुकीं, रवांडा के लिए एक ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के लिए फेथ नदलालांबी को बोल्ड करने से पहले, चिपो मोयो को एक यॉर्कर से गोल्डन डक पर बोल्ड आउट किया. इसी के साथ इशिमवे चार गेंदों में चार विकेट लेने वाली टूर्नामेंट (Women's U 19 World Cup) की पहली गेंदबाज भी बनी.

दो अफ्रीकी देशों के बीच खेले गए इस मैच (Rwanda vs Zimbabwe) में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर रवांडा को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. इशिमवे के नेतृत्व वाली टीम ने सलामी जोड़ी मर्वेइल उवासे और सिंथिया तुयिज़ेरे के साथ 49 रनों की शुरुआती साझेदारी कर एक स्थिर शुरुआत की. जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में रन प्रवाह को रोकने में आसानी दिखाई.

गिसेले इशिमवे ने केवल 23 गेंदों में 34 रन बनाकर पारी को कुछ गति प्रदान की.  जिम्बाब्वे ने 20 अतिरिक्त रन देकर रवांडा को उनके निर्धारित 20 ओवरों में 119 के स्कोर तक पहुंचा दिया.

VIDEO: “विराट किसी भी लिहाज से रोनाल्डो से कम नहीं है”, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान हुए कोहली के जबरा फैन

इधर सरफराज खान ने रणजी में फिर जड़ा शतक, उधर सोशल मीडिया पर फैंस ने चयन समिति पर निकाला गुस्सा

जवाब में नताशा माउंटोम्बा ने जिम्बाब्वे टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. उन्होंने 25 गेंदों में 20 रन बनाए और टॉप ऑर्डर पर मजबूती प्रदान करने के लिए जोर लगाया. लेकिन बाउंड्री खोजने में नाकाम रहने के कारण जरूरी रन रेट उपर चढ़ता गया.

दबाव बढ़ता रहा और इसका परिणाम विकेटों के पतन के रूप में सामने आया. आखिरकार, यह हेनरीट इशिमवे (Henriette Ishimwe) ने 19वें ओवर में रवांडा के लिए जीत पक्की कर दी. उन्होंने 4/13 के आंकड़े के साथ मैच खत्म किया.

रवांडा को पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहला मैच (Pakistan vs Rwanda) में हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन जिम्बाब्वे के खिलाफ (Rwanda vs Zimbabwe) जीत ने उनके अभियान को पटरी पर ला दिया है. अब वे 19 जनवरी (गुरुवार) को इंग्लैंड से करो या मरो मुकाबले में भिड़ेंगे.

Video: सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी में ठोका सीजन का तीसरा शतक, सिद्धू मूसेवाला स्टाइल में मनाया जश्न

IND vs NZ 1st ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के संभावित 11, मध्यक्रम में खेल सकते हैं ईशान किशन

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports Hindi

Rishabh Pant ने अस्पताल से शेयर किया इमोशनल मैसेज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com