विज्ञापन

कैसे घुटनों पर आया पाकिस्तान, 4 दिन क्या चला, 10 मई को कैसे हुआ प्रचंड वार? सेना ने हर बात बताई

लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान बताया कि ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद की साजिश रचने वालों और आतंकियेां के ठिकानों को तबाह करने के लिए चलाया गया था. उन्‍होंने बताया कि इस दौरान चुन-चुनकर 100 से ज्‍यादा आतंकियों को ढेर किया गया. 

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चुन-चुनकर 100 से ज्‍यादा आतंकियों को ढेर किया गया.

नई दिल्‍ली:

DGMO Press Conference India: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना का पराक्रम नजर आया और पाकिस्‍तान को मुंह की खानी पड़ी है. भारत और पाकिस्‍तान के बीच चरम तनाव और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर रविवार शाम को भारतीय सेना ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की है. इसमें थल सेना के लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, नौसेना के वाईस एडमिरल एएन प्रमोद और वायु सेना से एयर मार्शल एके भारती शामिल हुए. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि हमने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चुन-चुनकर आतंकियों को ढेर किया और पाकिस्‍तान के आतंकी हमलों को नाकाम किया. साथ ही बताया कि लाहौर में मौजूद रडार सिस्‍टम को भी उड़ा दिया. आइए जानते हैं ऑपरेशन की कुछ बड़ी बातें. 

लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान बताया कि ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद की साजिश रचने वालों और आतंकियेां के ठिकानों को तबाह करने के लिए चलाया गया था. उन्‍होंने बताया कि इस दौरान चुन-चुनकर 100 से ज्‍यादा आतंकियों को ढेर किया गया. साथ ही उन्‍होंने बताया कि हमने पाकिस्‍तान के सभी हमलों को नाकाम किया.  

Latest and Breaking News on NDTV

भारतीय एयर डिफेंस ने ड्रोन हमले को किया नाकाम 

लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले का दर्द आपने देखा होगा. ऑपेरशन सिंदूर एक मिलिट्री ऑपरेशन था, जिसका उद्देश्‍य आतंकी ढांचे को खत्‍म करना था. हमने शुरू में 9 कैंपों को टारगेट किया. साथ ही उन्‍होंने कहा कि हमने पूरा सरप्राइज किया.

उन्‍होंने कहा कि पहली रात जब पाकिस्तान ने एक के बाद एक ड्रोन भेजे तो भारत के एयर डिफेंस ने उनमें से सभी को रोक लिया और एक जवाबी हमला भी किया, जिसमें पाकिस्‍तान के लाहौर में मौजूद एक रडार नष्‍ट हो गया. 

PAK के 35-40 सैनिकों की मौत: लेफ्टिनेंट जनरल घई

लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि जमीन पर भी पाकिस्तानी हमलों को रोकने के लिए कई कदम उठाए गए. लेफ्टिनेंट जनरल घई ने कहा कि नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना की गोलीबारी में पाकिस्तान के 35-40 सैनिकों और अधिकारियों की मौत हो गई. 

साथ ही उन्‍होंने पाकिस्‍तान की नापाक हरकतों को बेनकाब करते हुए कहा कि एलओसी पर पाकिस्‍तान ने नागरिक इलाकों पर हमला किए. 

Latest and Breaking News on NDTV

टारगेट तय किए, एयर टू सरफेस मिसाइल से बनाया निशाना

एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि हमने सावधानी से टारगेट तय किए और एयर टू सरफेस मिसाइल का इस्‍तेमाल किया. उन्‍होंने कहा कि हमारा लक्ष्य था आतंकी ढांचे और आतंकी को खत्म करना था. यह हमने 7 मई को ही हासिल कर लिया गया. उसके बाद पाकिस्तान ने ड्रोन और यूएवी से हमला किया. हमने आतंकी को हिट किया, वह नागरिक को कर रहे थे. 

उन्‍होंने कहा कि 8 और 9 मई की रात को श्रीनगर से गुजरात के नलिया तक हमले किए गए, जिन्‍हें हमने विफल कर दिया. साथ ही उन्‍होंने कहा कि हमने केवल उनके मिलिट्री ढांचे को टारगेट किया. उन्‍होंने कहा कि जब लाहौर से ड्रोन से हमला किया गया, तब पाकिस्‍तान ने यात्री विमान को उड़ने दिया.

पाकिस्‍तान के इन एयरबेसों को किया गया तबाह 

भारतीय सैन्‍य अधिकारियों ने सबूतों के साथ बताया कि पाकिस्‍तान के कई एयरबेस तबाह किए गए हैं. उन्‍होंने बताया कि सरगोधा , रहीमयार खान, चकलाला, सक्कर, भोलारी और जकोकाबाद एयर फील्ड को तबाह किया गया.  

Latest and Breaking News on NDTV

पाकिस्‍तान के कुछ लड़ाकू विमान भी भारत ने मार गिराए

सैन्‍य अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान के कुछ लड़ाकू विमान हमने मार गिराए हैं, हालांकि मैं नंबर नहीं बता सकता हूं. साथ ही उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान का कोई भी विमान भारतीय सीमा में नहीं घुस पाया है. 

साथ ही साथ ही उन्‍होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो और आतंकी कैम्प तबाह किए जाएंगे. साथ ही उन्‍होंने कहा कि मुझे कहने की जरूरत नहीं है कि इन आतंकियों को कहां से समर्थन मिलता है.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com