विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2023

VIDEO: “विराट किसी भी लिहाज से रोनाल्डो से कम नहीं”, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान हुए कोहली के जबरा फैन

India vs Sri Lanka: श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) ने दो शतकों के साथ कुल 283 रन बनाए. सीरीज में उनका औसत 141.50 का रहा, जबकि उनका स्ट्राइक रेट 137.38 का था.

VIDEO: “विराट किसी भी लिहाज से रोनाल्डो से कम नहीं”, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान हुए कोहली के जबरा फैन
Virat Kohli & Cristiano Ronaldo

India vs Sri Lanka: विराट कोहली (Virat Kohli) ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे मैच (IND vs SL 3rd ODI) में 110 गेंदों पर 166 रन की नाबाद पारी के दौरान ऊर्जा से भरपूर दिखाई दिए. 34 वर्षीय क्रिकेटर ने करीब तीन घंटे तक क्रीज पर टिकते हुए एक मैराथन पारी खेली. जहां उन्होंने 13 चौके और 8 छक्के लगाए, जबकि उनके 66 रन विकेटों के बीच दौड़कर आए. यह बात सभी जानते हैं कि कोहली (Virat Kohli Runs) खेल की दुनिया के अब तक के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं. हालाँकि, फिर भी दाएं हाथ का यह खिलाड़ी समय-समय पर महत्वपूर्ण परिस्थितियों में अपनी सूक्ष्मता साबित करता है.

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज सलमान बट (Salman Butt) कोहली की फिटनेस से हैरान थे और उनका मानना ​​है कि भारत का यह बल्लेबाज स्टार पुर्तगाली फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) से कम नहीं है.

बट ने अपने यूट्यूब चैनल (Salman Butt on Virat Kohli) पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, "वह किसी भी लिहाज से रोनाल्डो से कम नहीं है. दुनिया भर के सभी टॉप फिटनेस फ्रीक खिलाड़ियों में, वह ऊपर खड़ा है. फिटनेस के प्रति उसका समर्पण अद्भुत है."

कोहली 2022 में अपने फॉर्म के लिए संघर्ष कर रहे थे. लेकिन उन्होंने एशिया कप में शानदार प्रदर्शन (Virat Kohli Centuries) के साथ अपने फॉर्म को बदल दिया. इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत के स्टार खिलाड़ी का एक और उल्लेखनीय प्रदर्शन सामने आया.

श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज (India vs Sri Lanka) में कोहली ने दो शतकों के साथ कुल 283 रन बनाए. सीरीज में उनका औसत 141.50 का रहा, जबकि उनका स्ट्राइक रेट 137.38 का था.

बट ने कहा, "मुझे लगता है कि विराट कोहली अपने सर्वश्रेष्ठ पर वापस आ गया है, शायद अपने सामान्य पर वापस आ गया है. वह लगातार बहुत सारे रन और शतक बनाता था. जिस तरह से वह वनडे क्रिकेट खेलता है, यह फॉर्मेट में खेलने का सबसे अच्छा तरीका है. आप एक स्थिर शुरुआत करते हैं. गेंद-दर-गेंद खेलना, खराब गेंदों को दूर रखना और अच्छी गेंदों पर रन बनाना. एक बार पूरी तरह से सेट हो जाने के बाद, वह लगातार आसानी से बाउंड्री के पार मारने में सक्षम था. एक कम जोखिम वाला फैक्टर था. इससे पता चलता है कि खेल जब वह लय पर है उसका नियंत्रण कितना है."

इधर सरफराज खान ने रणजी में फिर जड़ा शतक, उधर सोशल मीडिया पर फैंस ने चयन समिति पर निकाला गुस्सा

Video: सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी में ठोका सीजन का तीसरा शतक, सिद्धू मूसेवाला स्टाइल में मनाया जश्न

IND vs NZ 1st ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के संभावित 11, मध्यक्रम में खेल सकते हैं ईशान किशन

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports Hindi

Rishabh Pant ने अस्पताल से शेयर किया इमोशनल मैसेज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com