
Hockey World Cup 2023: दक्षिण कोरिया के खिलाफ मंगलवार को भुवनेश्वर में वर्ल्ड कप मैच (South Korea vs Japan) के अंत में जापान के 12 खिलाड़ी मैदान पर दिखे जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) मामले की जांच करेगा. जापान पूल बी मैच में 1-2 से हार गया और FIH ने कहा कि यह परिणाम बरकरार रहेगा.
FIH ने कहा, “जापान और कोरिया के बीच आज के FIH हॉकी पुरुष वर्ल्ड कप मैच के अंतिम क्षणों में FIH के हॉकी के नियमों में निर्धारित अधिकतम 11 की जगह जापान की टीम के 12 खिलाड़ी मैदान पर थे.”
बयान के अनुसार, “मैच के बाद FIH अधिकारियों - जिन्होंने उस समय इस चीज को नहीं पकड़ा- ने जापान की टीम से बात की है जिन्होंने स्पष्ट किया कि उन्हें इसका बिल्कुल भी अहसास नहीं था और उन्होंने माफी मांगी.”
FIH के अधिकारियों ने कोरियाई टीम को भी इस मामले की जानकारी दी.
बयान के अनुसार, “FIH वर्तमान में यह पता करने के लिए इस मुद्दे की जांच कर रहा है कि यह कैसे हुआ."
* इधर सरफराज खान ने रणजी में फिर जड़ा शतक, उधर सोशल मीडिया पर फैंस ने चयन समिति पर निकाला गुस्सा
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports Hindi
Rishabh Pant ने अस्पताल से शेयर किया इमोशनल मैसेज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं