विज्ञापन
This Article is From Nov 06, 2017

कांग्रेस को 'दीमक' कहने पर अमरिंदर ने कहा- बीजेपी के विरोध से हताशा में हैं पीएम मोदी

पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्यग्रता में हिमाचल के चक्कर लगा रहे हैं

कांग्रेस को 'दीमक' कहने पर अमरिंदर ने कहा- बीजेपी के विरोध से हताशा में हैं पीएम मोदी
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (फाइल फोटो).
नाचन/फतेहपुर (हिमाचल प्रदेश): पीएम नरेंद्र मोदी की कांग्रेस के लिए ‘दीमक’ वाली टिप्पणी का जवाब पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने चुनावी सभाओं में दिया. अमरिंदर  रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसे. उन्होंने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाने के लिए निराशा में एक विधानसभा क्षेत्र से दूसरे विधानसभा क्षेत्र में घूमने के लिए बीजेपी नेता का उपहास उड़ाया.

अमरिंदर ने कहा, ‘‘भाजपा के लिए दीवार पर लिखी इबारत साफ है. प्रधानमंत्री व्यग्रता में हिमाचल का चक्कर लगा रहे हैं.’’ सिंह ने कहा कि उनकी अपनी रैली पहाड़ी राज्य में मोदी के उन्मुक्त आवागमन से विलंबित हो रही है.

VIDEO : चुनाव मैदान में नहीं कांग्रेस

कांग्रेस के खिलाफ मोदी की ‘दीमक’ वाली टिप्पणी पर सिंह ने कहा, ‘‘अगर ऐसा होता तो पिछले 70 वर्षों में प्रगति करने की बजाय देश का अब तक पतन हो गया होता. हिमाचल प्रदेश ने भी उस तरह से विकास नहीं किया होता, जिस तरह से विभिन्न कांग्रेसी सरकारों के तहत उसका विकास हुआ है.’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का बयान देशभर में शुरू हुए भाजपा के विरोध में बदलाव की चल रही बयार को लेकर उनकी हताशा को दर्शाता है.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com