Yoga For Cervical: सर्वाइकल की समस्या से राहत पाने के लिए ये 4 योगासन हैं कमाल! हर रोज अभ्यास करने से मिलेगा फायदा

Yoga For Cervical Problem: सर्वाइकल की समस्या काफी परेशान कर सकती है. ऐसे में सर्वाइलक के लक्षण (Symptoms Of Cervical) दिखने पर ही डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए और सर्वाइकल से बचाव के लिए इन 4 योगासनों (Yogasan) को कर मदद मिल सकती है. सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस (Cervical Spondylosis) से कई लोग परेशान हैं और सर्वाइकल से राहत पाने के उपाय तलाशते रहते हैं.

Yoga For Cervical: सर्वाइकल की समस्या से राहत पाने के लिए ये 4 योगासन हैं कमाल! हर रोज अभ्यास करने से मिलेगा फायदा

Yogasan For Cervical: सर्वाइकल की समस्या से राहत पाने के लिए करें ये 4 योगासन!

खास बातें

  • सर्वाइकल का दर्द लगातार परेशान करे तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं.
  • सर्वाइकल से राहत पाने के लिए इन 4 योगासन से पाएं मदद.
  • ये 4 योगसान गर्दन, कमर, कंधों के लिए हैं फायदेमंद.

Yoga for Cervical Spondylosis: सर्वाइकल की समस्या काफी परेशान कर सकती है. ऐसे में सर्वाइलक के लक्षण (Symptoms Of Cervical) दिखने पर ही डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए और सर्वाइकल से बचाव के लिए इन 4 योगासनों (Yogasan) को कर मदद मिल सकती है. सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस (Cervical Spondylosis) से कई लोग परेशान हैं और सर्वाइकल से राहत पाने के उपाय (Ways To Get Cervical Relief) तलाशते रहते हैं. सर्वाइकल आपकी कुछ गलतियों का परिणाम हो सकता है. सर्वाइकल के कारण (Causes Of Cervical) आपकी जीवनशैली और काम करने का तरीका हो सकता है. लगातार कंप्यूटर पर बैठकर काम करने, तनाव, गलत खानपान से स्पॉन्डिलाइटिस की समस्या हो सकती है.

सर्वाइकल के लिए एक्सरसाइज (Exercise For Cervical) करना जरूरी है. अगर आप रोजाना योग या एक्सरसाइज करते हैं तो आप इस तरह की समस्याओं को दूर रख सकते हैं. यहां सर्वाइकल के दर्द (Cervical Pain) से राहत पाने के लिए कुछ योगासनों के बारे में बताया गया है...

गठिया से हैं परेशान, तो यूरिक एसिड घटाने के लिए अर्थराइटिस के मरीज इन 4 चीजों का करें सेवन!

सर्वाइकल से हैं परेशान, तो करें ये योगासन | If You Are Troubled By Cervical, Then Do This Yoga

1. मकरासन

मकरासन का रोजाना अभ्यास करने से सर्वाकल से राहत मिल सकती है. सर्वाकल का दर्द परेशान करे तो इस योगासन को किया जा सकता है. मकरासन में मकर का अर्थ होता है मगरमच्छ. यानि मगरमच्छ की तरह किया जानें वाला यह आसन स्पॉन्डिलाइटिस, पीठ और कंधों के दर्द के साथ-साथ स्ट्रेस को कम करने में भी मददगार हो सकता है. 

qvc3sfn8

मकरासन करने का तरीका

- इस आसन को करने के लिए सबसे पहले पेट के बल लेट जाएं.
- अब अपनी कोहनियों को जमीन पर रखें और अपने हाथों को गाल पर रखें.
- इसके साथ ही सिर और कंधों को ऊपर की ओर उठाने की कोशिश करें.
- इस दौरान ध्यान रखें कि आपके पैरों के बीच की दूरी उचित होनी चाहिए.
- अब अपने शरीर को पूर्ण रूप से ढीला छोड़ दें.
- थोड़ी देर बाद आंखें खोलते हुए सामान्य मुद्रा में लौटें.

इम्यून सिस्टम को बूस्ट करने, अच्छी नींद पाने के लिए तीन मसालों से बनाएं यह एक हेल्दी ड्रिंक, हर रोज सोने से पहले पिएं!

2. मत्स्यासन

मत्स्यासन कई परेशान को दूर करने के लिए किया जा सकता है. मत्स्यासन का अभ्यास करने से सर्वाइकल की समस्या से राहत पाई जा सकती है. मछली की तरह किया जाने वाला यह आसन रीढ़ की हड्डियों को मजबूत और लचीलापन प्रदान करने में हमारी मदद कर सकता है. इस आसन को एक दिन में कई बार दोहराएं.

मत्स्यासन करने का तरीका

- सीधे लेटकर एड़ियों और पंजों को मिलाएं.
- अब गर्दन को पीछे की ओर मोड़कर सिर को जमीन से लगाएं. 
- रीढ़ को थोड़ा ऊपर उठाते हुए इस अवस्था में रुकें.
- हथेलियां कमर के पास, जमीन की ओर रहें. 

3. भुजंगासन

भुजंगासन भी कई समस्याओं के लिए किया जाता है. यह आसन में शरीर सर्प के आकार का हो जाता है. इसे कोबरा पोश भी कहा जाता है. हर रोज भुजंगासन का अभ्यास करने से हाथ, कंधे, पीठ, कोहनियों में अकड़न दूर हो सकती है. साथ ही सर्वाइकल से परेशान लोगों के लिए भी यह आसान काफी कारगर साबित हो सकता है. 

गैस और पेट फूलने की समस्या के लिए पावरफुल है यह एक चीज, इस घरेलू उपाय से जल्द मिलेगा आराम!

bhujangasana

भुजंगासन करने का तरीका

- योगा मेट पर पेट के बल लेट जाएं. 
- सांस भरते हुए कमर से ऊपर वाला हिस्सा आगे की ओर उठाएं.
- पैर आपस में मिले रहें. गर्दन को पीछे की ओर मोड़ें और कुछ पल इसी अवस्था में रखें.
- सांस को सहज हो जाने दें और कुछ देर रुकें ताकि दबाव रीढ़ के निचले हिस्से पर पड़े. सांस छोड़ते हुए धीरे-धीरे वापस आएं.
- गर्दन पीछे ही रखें और धीरे-धीरे पहले छाती तथा बाद में सिर को भी जमीन से लग जाने दें.
- लगातार इस आसन को करने से कमर दर्द से छुटकारा मिल सकता है.

पीसकर क्यों करना चाहिए अलसी के बीजों का सेवन? जानें किन दो चीजों को एक साथ खाने से होगा ज्यादा फायदा

4. धनुरासन

रोजाना सुबह धनुरासन का अभ्या करने से सर्वाइकल से राहत मिल सकती है. सर्वाइकल का दर्द लगातार रहने पर अपने डॉक्टर से संपर्क करें. धनुरासन रीढ़ की हड्डियों को मजबूत और लचीला बनाए रखने काफी फायदेमंद हो सकता है. सर्वाइकल की समस्या में किसी भी आसन को करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

धनुरासन करने का तरीका

- सबसे पहले पेट के बल जमीन पर लेट जाएं.
- हाथ पीछे करते हुए पैरों को पकड़ें. सांस भरते हुए सीने और पैरों को ऊपर उठाएं.
- इससे धनुषाकार के पोज में आप आते हैं. जितना हो सके अपनी एड़ियों को खींचने की कोशिश करें.
- सांस छोड़ते हुए वापस सामान्य स्थिति में आ जाएं और फिर कुछ पल रुकने के बाद प्रक्रिया को दोहराएं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिए

सुबह रनिंग या वर्कआउट के बाद क्या खाना चाहिए! इन 4 चीजों का सेवन करने से मिलेगा फायदा?

प्रोटीन से जुड़े इन मिथ्स पर कभी न करें विश्वास, जानें प्रोटीन की कमी के लक्षण और इन्हें दूर करने के उपाय!

वर्कआउट का लाभ लेने के लिए पुश-अप्स को सही तरीके से कैसे करें? जानें इस एक्सरसाइज के फायदे!

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

रोजाना मत्स्यासन कर फेफड़ों और पेट को रखें हेल्दी, जानिए इस योगासन को करने का सही तरीका