विज्ञापन

VIDEO : तेलंगाना में भूकंप के झटके से कांपे लोग, घरों से निकले बाहर

जानकारी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इन झटकों की तीव्रता 5.3 रही. जानकारी के मुताबिक तेलंगाना से 11 किलोमीटर दूर इन झटकों को महसूस किया गया.

VIDEO : तेलंगाना में भूकंप के झटके से कांपे लोग, घरों से निकले बाहर
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. कुछ सेकंड तक आए भूकंप से लोगों में दहशत फैल गई और लोग अपने घरों से बाहर निकल गए. इतना ही नहीं सामने आई कुछ तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि भूकंप के कारण सड़कों में दरारे आ गईं और घर बुरी तरह से हिलते हुए नजर आए. कोठागुडेम जिले में सुबह 7:27 बजे तीन सेकंड तक भूकंप महसूस किया गया. लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए.

इसी तरह महबूबाबाद जिले के गंगाराम गांव में भूकंप का जोरदार झटका महसूस किया गया. झटके के कारण कुर्सियों पर बैठे लोग नीचे गिर गए. करीमनगर, पेड्डापल्ली और तेलंगाना के अन्य जिलों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.

आंध्र प्रदेश में विजयवाड़ा और आसपास के इलाकों में भूकंप महसूस किया गया. लोग डर के मारे अपने घरों और इमारतों से बाहर निकल आए. भूकंप की तीव्रता 4.5 थी और इसका केंद्र बंगाल की खाड़ी में था, जो काकीनाडा से करीब 320 किलोमीटर पूर्व में है.

दोनों राज्यों के किसी भी हिस्से से किसी के हताहत होने या संपत्ति को नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com