India U19 vs United Arab Emirates U19, Vaibhav Suryavanshi: संयुक्त अरब अमीरात में हो रहे एसीसी अंडर-19 एशिया कप में बिहार के 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने गदर मचा दिया है. आईपीएल नीलामी में सबसे कम उम्र में बिकने वाले खिलाड़ी ने पहले दो मैचों में विफल रहने के बाद तीसरे मैच में धमाकेदार वापसी की है. उन्होंने बुधवार को यूएई के खिलाफ मुकाबले में आयुष म्हात्रे के साथ पारी की शुरुआत करते हुए 165.22 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए और तूफानी अर्द्धशतक जड़कर भारत को 10 विकेट से जीत दिलाई है.
वैभव सूर्यवंशी ने अपनी पारी के दौरान 46 गेंदों का सामना किया और उन्होंने 3 चौके और 6 छक्कों के दम पर नाबाद 76 रनों की पारी खेली. उन्हें इस दौरान आयुष म्हात्रे का पूरा साथ मिला, जिन्होंने 51 गेंदों में चार चौके और चार छक्के के दम पर नाबाद 67 रन बनाए. इन दोनों की विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर भारत ने यूएई को 10 विकेट से रौंदते हुए टूर्नामेंट की अपनी दूसरी जीत हासिल की.
1️⃣3️⃣-year old on a rampage 😎
— Sony LIV (@SonyLIV) December 4, 2024
Vaibhav Suryavanshi is setting the field on 🔥 at Sharjah in #UAEvIND 💪
Cheer for #TeamIndia in the #ACCMensU19AsiaCup, LIVE NOW on #SonyLIV 📲 pic.twitter.com/HSz8aiTUiW
दो मैचों में फ्लॉप रहने के बाद धमाकेदार वापसी
बिहार के 13 साल के वैभव इससे पहले पाकिस्तान और उसके बाद जापान के खिलाफ मैच में फ्लॉप साबित हुए थे. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 9 गेंदों में 1 रन बनाए थे, जबकि जापान के खिलाफ मैच में वो सिर्फ 23 रन बनाने में सफल हो पाए थे. जापान के खिलाफ मैच में भारत के लिए मोहम्मद अमान ने नाबाद 122 रनों की पारी खेली थी. लेकिन वैभव ने तीसरे मैच में वापसी की और नाबाद 76 रन बनाए हैं.
राजस्थान ने 1.10 करोड़ में नीलामी में खरीदा
27 मार्च 2011 को बिहार के ताजपुर गांव में जन्में वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ पांच साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. एनडीटीवी से बातचीत के दौरान उसके पिता संजीव सुर्यवंशी ने बताया कि उन्होंने वैभव को बचपन से ही क्रिकेटर बनाने की सोच रखी थी. वैभव के पिता भी राज्य स्तरीय क्रिकेटर हुआ करता थे. उस समय बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को मान्यता नहीं थी. ऐसे में वह बिहार तक ही खेल सके और यहीं सिमटकर रह गए, लेकिन वैभव के लिए उन्होंने कुछ और ही सोच रखा था.
सऊदी अरब के जेद्दा में हुई आईपीएल नीलामी में अपने बेस प्राइस 30 लाख के साथ उतरे वैभव को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 1 करोड़ 10 लाख रुपये में खरीदा. इस दौरान वैभव 13 साल 8 महीने की उम्र में आईपीएल के इतिहास में बिकने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने. वैभव ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 यूथ टेस्ट मैच में धमाल मचाते हुए सिर्फ 58 गेंदों में ही शतक ठोककर रिकॉर्ड बना दिया था. वैभव सूर्यवंशी यूथ टेस्ट में भारत की तरफ से सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन चुके हैं.
भारत की टूर्नामेंट की दूसरी जीत
यूएई ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. इसके बाद युद्धजीत गुहा के तीन विकेट और चेतन शर्मा और हार्दिक राज के दो-दो विकटों के दम पर भारत ने यूएई को 137 रनों पर रोक दिया. 50 ओवर फॉर्मेट में हो रहे इस टूर्नामेंट में यूएई की टीम सिर्फ 44 ओवरों में ढेर हो गई. यूएई के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रायन खान रहे, जिन्होंने 35 रनों की पारी खेली, जबकि अक्षत राय 26 रन बनाने में सफल रहे. इसके जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 16.1 ओवर में ही 143 रन बनाकर मैच अपने नाम करने में सफल रही.
ग्रुप ए में पाकिस्तान, यूएई और जापान के साथ मौजूद भारतीय टीम अब तीन मैचों में दो जीत और एक हार के साथ पहले स्थान पर आ गई है. भारतीय टीम ने चार अंकों के साथ अगले दौर के लिए क्वालीफाई कर लिया है. बता दें, भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत की थी और उस मैच में भारत को 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि जापान के खिलाफ भारतीय टीम ने 211 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी.
यह भी पढ़ें: अर्जुन तेंदुलकर को लगा जोर का झटका, नीलामी में मुंबई द्वारा खरीदे जाने के बाद इस टीम से हुए ड्रॉप
यह भी पढ़ें: Prithvi Shaw: "यह उसे सही रास्ते पर..." केविन पीटरसन ने पृथ्वी शॉ को दिया सफलता का 'गुरु मंत्र'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं