विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2020

Coronavirus को रोकने के लिए डब्ल्यूएचओ ने शुरू किया #SafeHands Challenge; जानें क्यों जरूरी है हाथ धोना?

Coronavirus Updates: विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस के प्रसार (Spread Of Coronavirus) को रोकने और हैंडवाशिंग के महत्व को बढ़ावा देने के लिए #SafeHands चैलेंज शुरू कर दिया है. हैंडवाशिंग या सैनिटाइजर का उपयोग करने से कोरोनावायरस से बचाव (Prevention Of Coronavirus) किया जा सकता है.

Coronavirus को रोकने के लिए डब्ल्यूएचओ ने शुरू किया #SafeHands Challenge; जानें क्यों जरूरी है हाथ धोना?
Coronavirus Protect Yourself: हाथों को साफ रखने से कोरोनावायरस को फैलने से रोका जा सकता है

Coronavirus Outbreak: कोरोना वायरस की पहली बार 2019 दिसंबर में पहचान की गई थी. यह वायरस अब दुनिया के कई देशों को प्रभावित कर चुका है. कोरोना वायरस (Coronavirus) एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में आसानी से फैल सकता है. भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus In India) से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 135 के पार चला गया है. कोरोना वायरस से बचाव (Prevention Of Coronavirus) के लिए ज्यादा से ज्यादा सावधानियों पर गौर किया जा रहा है. माना जा रहा है कि हाथों पर मौजूद वायरस से छुटकारा पाने के लिए बार-बार हाथ धोने जरूरी हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोनोवायरस से लड़ने के लिए और स्वच्छ हाथों की शक्ति को बढ़ावा देने के लिए सेफहैंड्स चैलेंज की शुरुआत की है. डब्ल्यूएचओ ने लोगों को चुनौती में शामिल होने और हाथ धोने के वीडियो शेयर करने के लिए कहा है.

Coronavirus: डब्ल्यूएचओ ने शुरू किया #SafeHands Challenge

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक वीडियो शेयर कर लोगों को सेफ हैंड चैलेंज में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया है. वीडियो में, विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस एडनॉम घिबेयियस ने उल्लेख किया है कि ऐसे कई व्यावहारिक उपाय हैं जिनसे आप नए कोरोनोवायरस से खुद को बचा सकते हैं. साबुन और पानी या अल्कोहल-आधारित सैनिटाइजर का उपयोग कर आप अपने हाथों पर मौजूद वायरस को खत्म कर सकते हैं. वीडियो में उन्होंने हाथ धोने के सही तरीके को भी समझाया. "आप भी कहीं भी सुरक्षित और साफ हाथ रख सकते हैं. घेब्रेयसस कहते हैं कि अब मैं दुनिया वालों को कह रहा हूं कि डब्ल्यूएचओ सेफ हैंड्स चैलेंज कोरोनावायरस के लिए तैयार होने के लिए है"

एक अन्य ट्वीट के जरिए उन्होंने दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और प्रियंका चोपड़ा ( Priyanka Chopra) जैसी हस्तियों को भी सेफहैंड चैलेंज लेने के लिए नामांकित किया है.

हाथ धोना क्यों जरूरी है? (Why Hand Washing Is Important?)

अगर किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में स्वस्थ व्यकित आता है तो कोरोनावायरस संक्रमित बूंदों से फैल सकता है, जैसे संक्रमित व्यक्ति के छींकने पर उसके हाथों पर नमी और वायरस आ जाता है ऐसे में जब स्वस्थ व्यक्ति उस व्यक्ति से हाथ मिलाता है या किसी भी तरह से संपर्क में आता है तो स्वस्थ व्यक्ति को भी संक्रमण होने का खतरा रहता है.

6648kk8oCoronavirus: नियमित रूप से साबुन या सैनिटाइजर से हाथों को साफ करते रहें
 

डब्ल्यूएचओ आपसे आग्रह करता है कि आप साबुन और पानी से नियमित रूप से और अच्छी तरह से हाथ धोएं या अल्कोहल-आधारित सैनिटाइजर से हाथ रगड़ें. अपने हाथों को साबुन और पानी से धोना या अल्कोहल-आधारित सैनिटाइजर से हाथ रगड़ना वायरस से बचा सकता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

आम सर्दी-जुकाम, फ्लू और कोरोनावायरस के लक्षणों में कैसे करें फर्क

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com