विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2023

कुछ लोगों को क्यों हो जाता है सोरायसिस, एक्सपर्ट से जानिए क्या हैं सोरायसिस के कारण

Causes of Psoriasis: एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के डर्मेटोलॉजी विभाग के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ अमित बांगिया (Dr. Amit Bangia) ने एनडीटीवी से बातचीत के दौरान इस बीमारी के कारणों के बारे में बताया.

कुछ लोगों को क्यों हो जाता है सोरायसिस, एक्सपर्ट से जानिए क्या हैं सोरायसिस के कारण
एक्सपर्ट से जानिए क्या हैं सोरायसिस के कारणण्‍

Causes Of Psoriasis: कभी-कभी कुछ लोगों की स्किन पर लाल चकत्ते (rash) और पपड़ीदार पैच नजर आने लगते हैं और शरीर के इस प्रभावित हिस्से में सूजन, जलन और खुजली भी होती है. स्किन से जुड़ी इस बीमारी को सोरायसिस (psoriasis) कहा जाता है. इस बीमारी में स्किन पर रेडनेस आ ताजी है और चांदी के कलर का स्केल बन जाता है, जिसे सिल्वरी स्केल करते हैं. इन पैचेस में जलन और खुजली भी हो सकती है. वहीं कुछ मामलों में पीड़ित के नाखून और जोड़ भी इस रोग के प्रभावित हो जाते हैं.

स्किन पर लाल चकत्ते हैं सोरायसिस का संकेत, एक्सपर्ट से जानिए क्या है ये बीमारी

ये बीमारी भले ही दिखती स्किन पर है, लेकिन इसके कारण अंदरुनी होते हैं. स्किन से जुड़ी ये बीमारी एक ऑटोइम्यून डिसऑर्डर है. एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के डर्मेटोलॉजी विभाग के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ अमित बांगिया (Dr. Amit Bangia) ने एनडीटीवी से बातचीत के दौरान इस बीमारी के कारणों के बारे में बताया.

सोरायसिस के कारण (Causes of Psoriasis)

डॉ अमित बांगिया ने बताया कि सोरायसिस के सही कारण को जानने के लिए काफी समय से रिसर्च चल रही है, लेकिन इस बीमारी के सही कारण का आज तक पता नहीं चल पाया. हालांकि ये साफ है कि ये एक जेनेटिक बीमारी है, यानी अगर किसी की जीन्स में ये हो. इसके साथ एनवायरमेंटल फैक्टर यानी वातावरण के असर से ये बीमारी होती है. डॉक्टर के अनुसार, ये बीमारी जेनेटिक और इंएनवायरमेंटल फैक्टर का कॉम्बिनेशन है.

इसके साथ ही इसे एक ऑटोइम्यून डिसऑर्डर भी माना जाता है. यानी आपके शरीर में बनने वाले एंटीबॉडी ही आपकी स्किन, नेल्स और ज्वाइंट्स को नुकसान पहुंचाते हैं.

गले को तर करने वाला ठंडा पानी शरीर पर करता है क्‍या असर... जान लीजिए ठंडे पानी के नुकसान और फायदे

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोरायसिस, Causes Of Psoriasis, Psoriasis, Causes, Health, Lifestyle
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com