
Epileptic Seizures: मिर्गी एक ऐसी बीमारी है जो लाखों लोगों को प्रभावित करती है. भारत में लगभग 15 मिलियन से अधिक लोग मिर्गी के शिकार हैं. यह एक न्यूरोलॉजिकल प्रॉब्लम है, जिसका ब्रेन से जुड़ी प्रॉब्लम है. इस बीमारी में व्यक्ति को बार-बार दौरे पड़ते हैं, जो उनकी शारीरिक और मानसिक स्थिति पर प्रभाव डाल सकते हैं. हालांकि, समय पर इलाज और देखभाल से मिर्गी के मरीज सामान्य जीवन जी सकते हैं. तो आइए इस लेख में हम मिर्गी के कारणों औ इसके लक्षणों के बारे में जानेंगे डॉक्टर नेहा कपूर से.
मिर्गी क्या है?
किसी भी व्यक्ति में मिर्गी के दौरे का एक्सपीरिएंस जीवन में एक अनएक्सपेक्टेड और चिंताजनक कंडिशन हो सकती है. मिर्गी ब्रेन से जुड़ा डिसऑर्डर है जिसमें व्यक्ति के ब्रेन में अब्नॉर्मल इलेक्ट्रिकल एक्टिविटी होती है. जिसे दौरे पड़ना भी कहते हैं. यह अब्नॉर्मल इलेक्ट्रिकल सर्जेस कम्युनिकेशन और नर्व सेल्स को बाधित कर देता है. जिससे इंसान के फिजिकल और मेंटल फंक्शनिंग में बदलाव हो सकता है.
यह भी पढ़ें: रोज एक सेब खाने से क्या होगा? डॉक्टर भी देते हैं सलाह, जान जाएंगे तो आज से ही शुरू कर देंगे खाना
दौरे के लक्षण
डॉक्टर नेहा कपूर के अनुसार वैसे तो मिर्गी के सौ-दो सौ लक्षण हैं. बार-बार होने वाले दौरे शामिल हैं, जो अचानक आते हैं. इन दौरे के दौरान व्यक्ति का शरीर अकड़ सकता है, वह बेहोश हो सकता है या उसकी आंखों में असामान्य हलचल हो सकती है, इसके अलावा, मिर्गी के रोगी को अचानक सिरदर्द, चक्कर आना और मानसिक उलझन भी महसूस हो सकती है.
1. आंखों की नॉर्मल एक्टिविटीस: दौरे के दौरान आंखों की नॉर्मल एक्टिविटीस इफेक्टिव हो सकती हैं, जैसे अचानक आंखें घुमाना, पलकों का बार-बार झपकना या कुछ समय के लिए गुम हो जाना.
2. सेंसेशन में बदलाव: दौरे के दौरान व्यक्ति को अब्नॉर्मल सेंसेशन का अनुभव हो सकता है, जैसे झुनझुनी, तीखी गंध या टेस्ट या अचानक गर्मी या ठंडक का एहसास होना शामिल है.
3. मसल्स क्रैम्प्स: दौरे के समय मांसपेशियां अनियंत्रित रूप से सिकुड़ सकती हैं, जिससे दर्द औ असुविधा हो सकती है.
4. ऑटोमेटिस्म: कुछ प्रकार के दौरे में व्यक्ति ऑटोमेटिक एक्शन देखने को मिलते हैं, जैसे होंठ चाटना, हाथों या पैरों को हिलाना या शरीर को झुलाना या झटके लगना शामिल है.
5. होश खोना: दौरे के दौरान कई बार व्यक्ति की होश खो बैठता है औ वे अनरिस्पॉन्सिव या कन्फ्यूस्ड हो सकते हैं.
6. पोस्टिक्टल कंडिशन: दौरे के बाद कुछ लोग थकान, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द या मैमोरी लॉस का अनुभव करते हैं. यह अवस्था कुछ समय तक बनी रह सकती है.
Watch Video: Male Infertility क्या है? पुरुष बांझपन के लक्षण, कारण और इलाज, जानें सब कुछ
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं