
Vitamin B12 Deficiency: विटामिन बी12 हमारे शरीर में पाया जाने वाला एक ऐसा तत्व है जो स्वयं से नहीं बनता है. इसकी कमी को पूरा करने के लिए आपको बाहरी सोर्स की मदद लेनी पड़ती है. विटामिन बी 12 हमारे डीएनए बनाने और हमारी कोशिकाओं में एनर्जी बनाने में मदद करता है. शरीर में विटामिन बी 12 की कमी होने पर एनीमिया, थकान, कमजोरी, हाथ-पैर में झुनझुनी और शरीर में सूजन जैसी समस्याएं होने लगती है. विटामिन बी 12 हमारे शरीर में खुद बा खुद नहीं बनता है इसलिए इसकी आपूर्ति के लिए हमें बाहरी सोर्स की मदद लेनी पड़ती है. विटामिन बी12 की कमी को पूरा करने के लिए हमें अपनी डाइट में ऐसी चीजों का सेवन करना चाहिए जो विटामिन बी12 से भरपूर हों.
1. नॉन-वेजिटेरियन फूड्स:
- मछली: सैल्मन, टूना, और ट्राउट जैसी मछलियाँ विटामिन बी12 का अच्छा स्रोत हैं.
- अंडा: अंडे की जर्दी में विटामिन बी12 भरपूर मात्रा में पाया जाता है.
- चिकन और रेड मीट: ये भी विटामिन बी12 की कमी को पूरा करने में सहायक हैं.
देश के जाने माने कार्डियोथोरेसिक सर्जन डॉ. नरेश त्रेहान ने बताया किस उम्र में कराना चाहिए पहला ECG?
2. डेयरी प्रोडक्ट्स:
- दूध और दही: गाय के दूध और दही में विटामिन बी12 अच्छी मात्रा में पाया जाता है.
- पनीर और चीज: ये भी विटामिन बी12 के अच्छे स्रोत हैं.
3. शाकाहारी विकल्प:
- फोर्टिफाइड अनाज: ऐसे अनाज चुनें जिनमें विटामिन बी12 को फोर्टिफाई किया गया हो.
- सोया उत्पाद: सोया मिल्क, टोफू, और सोया चंक्स विटामिन बी12 के शाकाहारी स्रोत हैं.
- फोर्टिफाइड प्लांट-बेस्ड मिल्क: बादाम या ओट्स मिल्क में फोर्टिफाइड विटामिन बी12 हो सकता है.
4. बीज और नट्स:
- कद्दू के बीज और अलसी के बीज: ये विटामिन बी12 की कमी को पूरा करने में मदद कर सकते हैं.
- सूरजमुखी के बीज: इन्हें सलाद या स्नैक्स में शामिल करें.
5. सप्लीमेंट्स:
यदि डाइट से विटामिन बी12 की कमी पूरी नहीं हो रही है, तो डॉक्टर की सलाह से विटामिन बी12 सप्लीमेंट्स लें.
Watch Video: कैंसर क्यों होता है? कैसे ठीक होगा? कितने समय में पूरी तरह स्वस्थ हो सकते हैं?
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं