विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2024

कमजोर हड्डियों का ढांचा कहकर चिढ़ाते हैं लोग, तो खाएं ये चीजें, हेल्दी बॉडी पाने में मिलेगी मदद

Foods For Weight Gain: वजन बढ़ाने और अपने कमजोर शरीर को हेल्दी बनाने का प्रयास कर रहे हैं, तो यहां हम आपको तेजी से वजन बढ़ाने में मदद करने के लिए कुछ फूड्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको आज से ही डाइट में शामिल कर लेना चाहिए.

कमजोर हड्डियों का ढांचा कहकर चिढ़ाते हैं लोग, तो खाएं ये चीजें, हेल्दी बॉडी पाने में मिलेगी मदद
Weight Gain Foods: हमारा हेल्दी खानपान वजन बढ़ाने के लिए जरूरी है.

Weight gain kaise kare: वजन बढ़ाना उतना ही मुश्किल हो सकता है, जितना कि वजन कम करना. प्राकृतिक रूप से वजन बढ़ाने के लिए सही डाइट बहुत जरूरी होती है. हमारा खानपान ही मसल्स को बढ़ाने में मदद करता है. प्रोटीन हमारे शरीर को बनाने के लिए बहुत जरूरी है. ये हम सभी जानते हैं कि हेल्दी डाइट का सेवन कर वजन बढ़ाया जा सकता है, लेकिन वजन बढ़ाने के लिए डाइट क्या शामिल करें ये पता होना जरूरी है. अगर आप वजन बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं, यहां हम उन फूड्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आपको आज से ही अपनी डाइट में शामिल कर लेना चाहिए.

तेजी से वजन बढ़ाने के लिए बेस्ट फूड्स | Best foods to gain weight fast

1. बादाम

बादाम विटामिन ई का एक बेहतरीन स्रोत है, जिसमें अन्य पोषक तत्व भी होते हैं. इससे आपके शरीर को जरूर एनर्जी  प्राप्त होती है और वजन बढ़ाने में मदद मिलती है.

2. अवोकाडो

अवोकाडो में हेल्दी फैट्स, फाइबर और कई पोषक तत्व होते हैं जो आपको वजन बढ़ाने में मदद कर सकते हैं. इसके साथ ही यह आपको भूख को नियंत्रित करने में भी मदद कर सकता है.

यह भी पढ़ें: गर्मियों का ये लाल रसदार फल हाई ब्लड प्रेशर वालों के लिए दवा का करता है काम, जानिए रोज खाने से क्या फायदे होंगे

3. पनीर

पनीर एक अच्छा स्रोत है प्रोटीन, कैल्शियम और अन्य मिनरल्स का. यह आपके मांसपेशियों को मजबूती देता है और आपको वजन बढ़ाने में मदद करता है.

4. ड्राई फ्रूट्स

ड्राई फ्रूट्स में एनर्जी, पोषक तत्व और हेल्दी फैट्स होते हैं, जो आपको वजन बढ़ाने में सहायक हो सकते हैं. आप बादाम, काजू, अखरोट और किशमिश को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं.

5. घी

घी में क्वालिटी वाले फैट होते हैं, जो आपको वजन बढ़ाने में मदद कर सकते हैं. इसके साथ ही यह आपकी त्वचा, बाल और स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद होता है.

यह भी पढ़ें: सुबह खाली पेट चबा लें इस खुशबूदार चीज के 2 पत्ते, शाम तक कंट्रोल में आ जाएगा आपका बढ़ा हुआ ब्लड शुगर लेवल

इन फूड्स को अपनी डाइट में शामिल करके आप प्राकृतिक रूप से वजन बढ़ा सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि सही मात्रा में खाना भी जरूरी है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com