विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2021

UTI: यूरिन इंफेक्शन से आराम दिला सकते हैं ये उपाय, ऐसे पहचानें यूटीआई के लक्षण

यूरिन इंफेक्शन या यूटीआई तब होता है जब यूरिनरी सिस्टम का कोई भी अंग जैसे ब्लैडर, किडनी, या यूरेथ्रा, बैक्टीरिया से इंफेक्टेड हो जाता है. पुरूषों के मुकाबले महिलाओं में यूटीआई की समस्या ज्यादा देखी जाती है.

UTI: यूरिन इंफेक्शन से आराम दिला सकते हैं ये उपाय, ऐसे पहचानें यूटीआई के लक्षण
यह इंफेक्शन बेहद दर्दनाक हो सकता है.
  • यूरिन इंफेक्शन को यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्‍शन यानि की यूटीआई (UTI)भी कहते
  • पुरूषों के मुकाबले महिलाओं में यूटीआई की समस्या ज्यादा देखी जाती है.
  • इसमें पीड़ित को यूरिन संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

यूरिन इंफेक्शन यूरिनरी सिस्टम में होने वाला एक बहुत ही सामान्य तरह का इंफेक्शन है, जिसे यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्‍शन यानि की यूटीआई (UTI) भी कहते है. यूरिन इंफेक्शन या यूटीआई तब होता है जब यूरिनरी सिस्टम का कोई भी अंग जैसे ब्लैडर, किडनी, या यूरेथ्रा, बैक्टीरिया से इंफेक्टेड हो जाता है. पुरूषों के मुकाबले महिलाओं में यूटीआई की समस्या ज्यादा देखी जाती है. यह इंफेक्शन बेहद दर्दनाक हो सकता है, जिसमें पीड़ित को यूरिन संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. तो आइए जानते हैं यूटीआई के लक्षण और कुछ ऐसे उपायों के बारे में जिससे इस इंफेक्शन से राहत पाने में मदद मिल सकती है.

Prevention of UTI | यूटीआई से बचाव

95ge2ueo

Photo Credit: iStock

कारण

यूटीआई के लक्षण और बचाव से पहले इसके कारण के बारे में जान लेते हैं. वैसे यूटीआई होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे कम पानी पीना, पब्लिक टॉयलेट यूज करना, सेक्स, लंबे समय तक पेशाब रोके रखना, गर्भावस्था, रजोनिवृत्ति और शुगर. लेकिन यूटीआई होने की जो मुख्य वजह मानी जाती वह है ई-कोलाई बैक्टीरिया. ये बैक्टीरिया यूरेथ्रा यानि के मूत्रमार्ग से होते हुए ब्लैडर तक पहुंच जाता है, जिससे इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है.

uvlhkm3g

Photo Credit: iStock

लक्षण

यूटीआई के लक्षण पर अगर ध्यान दिया जाए तो आप इसे आसानी से पकड़े सकते हैं. आइए जानते हैं इसके लक्षणों के बारे में.

बार-बार यूरिन आना

यूटीआई का पहला लक्षण है  बार-बार यूरिन का आना. अगर आपको बार-बार टॉयलेट जाने की जरूरत पड़ रही है, या आपको ऐसा महसूस होता है कि आपको बार-बार यूरिन आ रहा है, तो आप यूटीआई से पीड़ित हो सकते हैं.

दर्द महसूस होना

यूटीआई से पीड़ित होने पर यूरिन करते समय पेडू या  पेट के निचले हिससे में दर्द महसूस हो सकता है.

जलन

यूरिन का कम मात्रा में आना, यूरिन से बदबू आना और उसमें जलन महसूस होना भी यूटीआई के लक्षणों में से एक है.

खून आना

कभी-कभी यूरिन करने के दौरान खून आना भी यूटीआई का एक लक्षण हो सकता है. ऐसे में आपको तेज दर्द भी महसूस हो सकता है.

बुखार

यूटीआई में कई बार पीड़ित को ठंड लगने के साथ बुखार भी आ सकता है. 

stomach pain

बचाव

अगर हम पहले से ही कुछ बातों का खयाल रखें तो यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्‍शन यानि की यूटीआई (UTI) से बच सकते हैं.

पानी पिएं

खूब सारा पानी पीएं. शरीर में सही मात्रा में पानी होने से यूटीआई  की समस्या नहीं होती है . क्रेनबेरी का जूस और नारियल पानी का सेवन यूटीआई में अच्छा माना जाता है.

यूरिन ज्यादा देर तक न रोकें

यूरिन आने पर तुरंत यूरिन पास करें, ज्यादा देर तक यूरिन रोकने से इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है.  प्रेगनेंट महिलाएं इस बात का खास ख्याल रखें.

प्रोबायोटिक का सेवन करें

डाइट में दही, केफिर, इडली जैसे फरमेंटेड फूड को शामिल करें. ये आपके गट में मौजूद अच्छे बैक्‍टीरिया को बढ़ाकर आपको इंफेक्शन से बचाने में मदद कर सकते हैं.

हाइजीन का ख्याल रखें 

सेक्स से पहले और बाद में टॉयलेट जरूर जाएं.  प्रावेइट पार्ट्स को अच्छी तरह से साफ और सूखा रखें.  खुशबूदार प्रोडक्ट की जगह नार्मल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें.

डाक्टर से संपर्क करें

डायबिटीज मरीज को यूटीआई होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. साथ ही अगर आप नॉर्मल मरीज भी हैं तो समस्या बढ़ने पर बिना देरी किए डाक्टर के पास जरूर जाए. क्योंकि कुछ यूटीआई बिना दवाइयों के खुद से ठीक हो जाते हैं लेकिन कुछ गंभीर इंफेक्शन का इलाज दवाईयों के जरिए ही संभव है. ऐसे में डाक्टर से जरूर संपर्क करें.

Living with Thalassemia: Nutrition and Diet | थैलेसीमिया रोगियों को क्या खाना चाहिए

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिए

क्या सफेद दाग (Vitiligo) का कोई इलाज नहीं है? यहां कुछ मिथ्स हैं जिनपर कभी विश्वास न करें

Vitamins For Men: पुरुषों के लिए सबसे ज्यादा जरूरी हैं ये 5 विटामिन, इन फूड्स का सेवन करें सेवन

Blood Rich Food: शरीर में खून की कमी को दूर करने के लिए इन 4 चीजों का करें सेवन, एनीमिया रोगी जरूर खाएं

Aloe Vera Juice Side Effects: आंख मूंदकर न करें इस्तेमाल, एलोवेरा जूस के ये 5 साइडइफेक्ट्स आपको पता होने चाहिए

Folic Acid For Health: फोलिक एसिड की कमी से जल्दी पड़ सकते हैं आप बीमार, जानिए क्या हैं इसके प्राकृतिक स्रोत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com