विज्ञापन

गुजरात: गांधीनगर में पाइपलाइन रिसाव से फैला ये जानलेवा रोग, 100 से ज्‍यादा संक्रम‍ित, 1.58 लाख से ज्‍यादा को दी दवा, जानें लक्षण, कारण

सोमवार को गांधीनगर में पानी की पाइपलाइन में रिसाव से जुड़े टाइफाइड के संदिग्ध मामलों की संख्या 100 का आंकड़ा पार कर गई.

गुजरात: गांधीनगर में पाइपलाइन रिसाव से फैला ये जानलेवा रोग, 100 से ज्‍यादा संक्रम‍ित, 1.58 लाख से ज्‍यादा को दी दवा, जानें लक्षण, कारण
अहमदाबाद:

गुजरात के गांधीनगर में दूषित पानी की समस्या ने गंभीर रूप ले लिया है. पाइपलाइन में लीकेज के कारण सीवेज का पानी पीने के पानी में मिल गया, जिससे टाइफाइड के मामले बढ़ गए हैं. अब तक 100 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें ज्यादातर बच्चे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावित क्षेत्रों में घर-घर जाकर सर्वेक्षण शुरू कर दिया है और लोगों को पानी उबालकर पीने की सलाह दी है. गुजरात के गांधीनगर में टाइफाइड के प्रकोप के मद्देनजर, स्थानीय नगर निगम ने बीमारी की रोकथाम के लिए 1.58 लाख से अधिक लोगों का सर्वेक्षण किया है, क्लोरीन की गोलियां और ओआरएस वितरित किए हैं और जल आपूर्ति पाइपलाइनों में रिसाव को ठीक किया है. 

असल में सोमवार को गांधीनगर में पानी की पाइपलाइन में रिसाव से जुड़े टाइफाइड के संदिग्ध मामलों की संख्या 100 का आंकड़ा पार कर गई. नगर निगम प्रमुख ने कहा, ‘‘नगर निगम ने 85 सर्वेक्षण दल गठित किए हैं जिन्होंने 1.58 लाख से अधिक लोगों का सर्वेक्षण किया है. पर्याप्त मात्रा में क्लोरीन की गोलियां और ओआरएस के पैकेट भी वितरित किए गए हैं. रिसाव की मरम्मत का काम प्राथमिकता के आधार पर शुरू किया गया है और सभी जल स्रोतों में सुपर-क्लोरीनीकरण भी किया गया है.''

Also Read: Fever With Cold: ठंड लगकर बुखार आना किसका लक्षण है? ठंड लगना हो सकता है इन 5 सबसे खतरनाक बीमारियों का संकेत, क्‍या करें

Latest and Breaking News on NDTV

सरकार ने पहले कहा था कि पानी की पाइपलाइन में रिसाव के कारण, कुछ दिन पहले गांधीनगर के सेक्टर 24, 28 और आदिवाड़ा इलाके में जलजनित बीमारी टाइफाइड के संदिग्ध मामले सामने आए थे. राज्य की राजधानी में टाइफाइड के 100 से अधिक संदिग्ध मामले सामने आये थे.

Also Read: क्या जंक फूड की लत ने ली अमरोहा की छात्रा की जान? जानें डॉक्टर और घरवाले क्या बता रहे

टाइफाइड के लक्षण:

- तेज बुखार
- पेट दर्द
- उल्टी

टाइफाइड के कारण:

- पाइपलाइन में लीकेज के कारण सीवेज का पानी पीने के पानी में मिलना
- दूषित पानी का सेवन करना

टाइफाइड नियंत्रण के उपाय:

- पानी उबालकर पीना
- घर का बना खाना खाना
- साफ-सफाई का ध्यान रखना
- क्लोरीन की गोलियां बांटना और ओआरएस पैकेट वितरित करना

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com