विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2014

गुजरात : नर्मदा इलाके में गंदा पानी पीने से 200 लोग बीमार

वडोदरा:

गुजरात के नर्मदा इलाके में गंदा पानी पीने की वजह से एक शख्स की मौत हो गई है और 200 से ज्यादा लोगबीमार हो गए हैं। सभी बीमार बच्चों को छोटा उदेपुर और वडोदरा के अस्पतालों में दाखिल कराया गया है।

इस मामले पर अधिकारियों ने सफाई देते हुए कहा है कि सखेड़ा गांव में पानी की पाइप लाइन लीक हो गई थी। इसी के चलते पानी दूषित हो गया।

अब सवाल यह है कि अगर पाइप लाइन टूट गई थी तो उसे वक्त पर ठीक क्यों नहीं किया गया। अधिकारियों ने तो सफाई देकर अपना काम पूरा कर दिया, लेकिन इसकी कीमत एक शख्स को अपनी जान देकर और करीब 200 लोगों को बीमार होकर चुकानी पड़ी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुजरात, नर्मदा, गंदा पानी पीने से बीमार, दूषित पानी, Gujarat, Narmada, Drinking Water, Contaminated Water
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com