
Bell's Palsy: पैरालिसिस की कंडीशन के बारे में आप सभी बहुत अच्छे से जानते ही होंगे, लेकिन क्या आपने कभी फेशियल पैरालिसिस के बारे में सुना है. यह भी एक तरह का पैरालिसिस होता है जो फेस पर होता है और इसे मेडिकल की भाषा में बेल्स पाल्सी कहा जाता है. इस कंडीशन में फेस की मांसपेशियां खिंचने लग जाती हैं जिससे चेहरा लटका लटका लगने लगता है. सबसे दिक्कत वाली बात यह है कि ये बीमारी किसी भी उम्र के इंसान को हो सकती है. इस पैरालिसिस के पीछे का कारण मांशपेशियों को कंट्रोल करने वाली मसल्स में सूजन आना होता है. चलिए इस बीमारी के बारे में थोड़ा और विस्तार से जान लेते है .
सफेद बालों और दाढ़ी को जल्दी से काला करने के लिए 8 बेहद आसान और कारगर घरेलू नुस्खे
फेशियल पैरालिसिस के लक्षण? | Symptoms Of Facial Paralysis?
- मुंह से लार टपकना
- अफेक्टेड साइड के कान के पीछे दर्द महसूस होना
- अफेक्टेड साइड के कान से सुनाई देने में परेशानी होना
- स्वाद न आना
- आंसू और लार का अलग तरह से बनना
- चेहरे की मांसपेशियों में कमजोरी होना
- आंख बंद करने में दिक्कत होना
- मुस्कुराने में परेशानी आना
फेशियल पैरालिसिस का ट्रीटमेंट | Treatment Of Facial Paralysis
1. फिजियोथैरेपी
इस प्रकार के पैरालिसिस से फिजियोथैरपी और व्यायाम ही राहत दिलवा सकते हैं. फिजियोथैरपी के जरिए चेहरे की मालिश करवाएं.आपको जल्द ही रिजल्ट दिखने लग जायेगा.
एसिडिटी के कारण, किन लोगों को होती है? Acidity और Gas में अंतर, तुरंत राहत पाने के घरेलू उपचार
2. दवाईयों का करें इस्तेमाल
किसी अनुभवी डॉक्टर को दिखाएं और उनकी बताई हुई मेडिकेशन को फॉलो करें. ऐसी कई दवाईयां है जो इस कंडीशन से आपको रिकवर होने में मदद कर सकती हैं.
3. सर्जरी
अगर थैरपी और दवाईयां भी काम नहीं कर रही हैं तो सर्जरी ही आखिरी ऑप्शन बचता है. जब कोई ऑप्शन नहीं बचता तो फेशियल पैरालिसिस को ठीक करने के लिए डॉक्टर इसी ऑप्शन को चुनते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं