विज्ञापन
Story ProgressBack

टैटू बनवाने के हैं शौकीन तो जान लें ये शौक आपको बना सकता है कैंसर का शिकार- स्टडी में हुआ खुलासा

आजकल के नौजवान टशन दिखाने के लिए टैटू बनवा लेते हैं. ऐसा कर के वो कूल फील करते हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की हाल ही में हुई एक रिसर्च में खुलासा हुआ है कि टैटू आपकी हेल्थ के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है. सिर्फ इतना ही नहीं यह कैंसर का खतरा भी बढ़ा सकता है.

Read Time: 3 mins
टैटू बनवाने के हैं शौकीन तो जान लें ये शौक आपको बना सकता है कैंसर का शिकार- स्टडी में हुआ खुलासा
टैटू बनवाने से पहले रखें इन बातों का खास ख्याल.

Tattoo Cause Cancer: क्रेज की बात करें तो हर एक समय किसी चीज का क्रेज आता है जो अमूमन लोगों में देखने को मिलता है. फिर वो चाहे कपड़ों को लेकर स्टाइल करना हो, हेयर स्टाइल हो या फिर पियरसिंग. इसी तरह एक क्रेज जो आजकल युवाओं के बीच देखने को मिल रहा है और वो है टैटू. आजकल के नौजवान टशन दिखाने के लिए टैटू बनवा लेते हैं. ऐसा कर के वो कूल फील करते हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की हाल ही में हुई एक रिसर्च में खुलासा हुआ है कि टैटू आपकी हेल्थ के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है. सिर्फ इतना ही नहीं यह कैंसर का खतरा भी बढ़ा सकता है.

टैटू बनवाने से खतरा 

स्वीडन में हुई एक रिसर्च के मुताबिक टैटू बनवाने से ब्लड कैंसर होने का खतरा बढ़ सकता है. रिसर्चर ने 10 साल 2007 से 2017 तक स्वीडिश नेशनल कैंसर रजिस्टर का ध्यान पूर्वक अध्यन किया गया है. इसमें 20 से 60 साल के उम्र वाले लोगों को शामिल किया गया. स्टडी में पाया गया कि टैटू बनवाने वाले लोगों में लिंफोमा का खतरा 21 प्रतिशत तक ज्यादा है. 

रिसर्च में ये भी सामने आया कि जिन लोगों ने 2 साल पहले टैटू बनवाया था उनमें लिंफोमा होने का खतरा 81 प्रतिशत ज्यादा था. दरअसल टैटू बनवाने के लिए जिस इंक का यूज किया जाता है. उसमें पाया जाने वाला केमिकल लिंफोमा के खतरे को बढ़ाता है. हालांकि अभी दोनों के बीच कनेक्शन होने के सबूत सामने नहीं आए हैं.

मजे से खाते हैं पानी पुरी तो हो जाएं सावधान! इसे खाकर आप कैंसर जैसी दूसरी जानलेवा बीमारी को दे रहे हैं दावत- स्टडी

टैटू बनवाने से पहले रखें इन बातों का ख्याल 

  • अगर आप टैटू बनवाने की सोच रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा.
  • टैटू बनवाने के लिए किसी प्रोफेशनल टैटू आर्टिस्ट को ही चुनें. 
  • जहां पर आप टैटू बनवाने जा रहा हैं वहीं पर हाइजीन का खास ख्याल रखा जाना चाहिए.
  • टैटू बनवाते समय इस बात का ध्यान रखें कि टैटू बनवाने वाली मशीन पूरी तरह से साफ हो और जिस इंक का यूज किया जा रहा है वो अच्छी क्वालिटी की हो. 

Gut Health: क्या है Gut Health, पाचन को कैसे बनाएं मजबूत, क्यों जरूरी हैं Probiotics| Tips to Improve Gut Health

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
How to Be a Good Father: बेटे को सिर्फ पिता सिखा सकते हैं ये 5 सबक, बेहतर पिता बनने के लिए आज ही गांठ बांध लें ये बातें...
टैटू बनवाने के हैं शौकीन तो जान लें ये शौक आपको बना सकता है कैंसर का शिकार- स्टडी में हुआ खुलासा
Fatty Liver होने पर इन दो तेलों का सेवन कर दें बंद, रिसर्च में हुआ ये खुलासा कर देगा हैरान
Next Article
Fatty Liver होने पर इन दो तेलों का सेवन कर दें बंद, रिसर्च में हुआ ये खुलासा कर देगा हैरान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;