विज्ञापन

स्किन रैशेज और खुजली की समस्या से हैं परेशान तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

Skin Rashes Remedies: गर्मियों में स्किन रैशेज और खुजली की समस्या से परेशान हैं तो इन घरेलू उपायों को अपना कर राहत पा सकते हैं.

स्किन रैशेज और खुजली की समस्या से हैं परेशान तो अपनाएं ये घरेलू उपाय
Skin Rashes Remedies: स्किन रैशेज से कैसे राहत पाएं.

Remedies For Skin Rashes: गर्मी में धूल, पसीने के कारण अक्सर शरीर में खुजली होने लगती है. यहां तक की किसी-किसी को ये समस्या इतनी बढ़ जाती है कि शरीर में खुजली होने से दाने भी निकल आते हैं. धूप, धूल या संक्रमण रैशेज और खुजली का मेन कारण है. कई लोग खुजली की समस्या से निजात पाने के लिए महंगे-महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं जो केमिकल युक्त होते हैं. कई बार इन प्रोडक्ट का इस्तेमाल हमारी स्किन के लिए हानिकारक हो सकता है. ये हमारी समस्या को कम करने की जगह और बढ़ा सकते हैं. तो अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो इन घरेलू उपायों की मदद ले सकते हैं. तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं स्किन रैशेज और खुजली के घरेलू उपाय.

स्किन रैशेज और खुजली के घरेलू उपाय- Skin Rashes And Itching Remedies:

1. नीम की पत्तियां-

गर्मियों के मौसम में शरीर में खुजली की समस्या हो रही है तो आप नीम की पत्तियों को धोकर, पीसकर इसका पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को खुजली वाली जगह पर लगाएं. इससे आपको खुजली में आराम मिल सकता है. क्योंकि इसमें बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. 

ये भी पढ़ें-  सेहत ही नहीं स्किन के लिए भी फायदेमंद है शहद का इस्तेमाल, जानें 5 लाभ

Latest and Breaking News on NDTV

2. नींबू का रस-

नींबू के रस से शरीर की खुजली को दूर किया जा सकता है. आपको बस एक बाल्टी पानी में एक नींबू का रस निचोड़ कर इस पानी से नहाना इससे आपके शरीर की खुजली दूर हो सकती है.

3. एलोवेरा-

एलोवेरा औषधीय गुणों से भरपूर है इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट पाया जाता है. गर्मियों में खुजली की समस्या से परेशान हैं तो आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप 3-4 चम्मच एलोवेरा जेल निकाल लें. फिर इसे स्किन पर अच्छी तरह से लगाएं और 20-25 मिनट बाद पानी से धो लें. इससे खुजली में आराम मिल सकता है.

टैनिंग से बचने के लिए घर पर बनाएं सनस्‍क्रीन | How to make sunscreen at Home in Hindi| DIY SunScreen

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
दिल्ली के अंडरग्राउंड वॉटर में बहुत अधिक मात्रा में पाया गया नमक, एक्सपर्ट से जानें कैसे करें RO का चुनाव, किन बातों का रखें ध्यान
स्किन रैशेज और खुजली की समस्या से हैं परेशान तो अपनाएं ये घरेलू उपाय
यूरिक एसिड बढ़ जाए तो इन 7 चीजों का भूलकर भी न करें सेवन, बढ़ने लगेगी सूजन और दर्द
Next Article
यूरिक एसिड बढ़ जाए तो इन 7 चीजों का भूलकर भी न करें सेवन, बढ़ने लगेगी सूजन और दर्द
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com