
Turmeric Face Side Effects: हल्दी को आयुर्वेद में संजीवनी कहा जाता है, लेकिन हर त्वचा इसे सहन नहीं कर सकती. चेहरे पर हल्दी लगाने से जुड़ी कई घरेलू टिप्स अक्सर वायरल होती हैं, परंतु कुछ खास त्वचा प्रकार वाले लोगों के लिए यह नुकसानदेह साबित हो सकती है. संवेदनशील, ड्राई या एलर्जी-प्रवण त्वचा वाले लोगों को हल्दी का उपयोग सावधानी से करना चाहिए, क्योंकि इसके गलत प्रयोग से खुजली, लालिमा, पिग्मेंटेशन या रैशेज जैसी समस्याएं हो सकती हैं. यह लेख उन 5 प्रकार के लोगों के बारे में जिन्हें हल्दी लगाने से पहले सचेत हो जाना चाहिए. इस जानकारी को जानने के बाद आप हल्दी का इस्तेमाल सोच-समझकर करेंगे-ताकि फायदा हो, नुकसान नहीं.
किन लोगों चेहरे पर नहीं लगानी चाहिए हल्दी? (Who Should Not Apply Turmeric On Their Face?)
संवेदनशील त्वचा वाले लोग: हल्दी में मौजूद करक्यूमिन कुछ लोगों की त्वचा पर जलन, खुजली या रैशेज पैदा कर सकता है. पहले पैच टेस्ट जरूर करें या डॉक्टर से सलाह लें.
यह भी पढ़ें: दूध में ये चीज मिलाकर पीने से 50 की उम्र में भी दिखेंगे 25 जितने जवां, हर अंग रहेगा हेल्दी और ताकत भी रहेगी बरकरार
ड्राई स्किन वाले लोग: हल्दी का सुखाने वाला प्रभाव त्वचा को और अधिक रूखा बना सकता है. दही या शहद के साथ मिलाकर ही इस्तेमाल करें.
धूप में तुरंत निकलने वाले लोग: हल्दी लगाने के बाद सूरज की रोशनी में जाना एलर्जी या पिग्मेंटेशन का कारण बन सकता है. हल्दी लगाने के बाद धूप से बचें.
जिन्हें हल्दी से एलर्जी है: कुछ लोगों को हल्दी से एलर्जिक रिएक्शन हो सकता है, जैसे चेहरे पर सूजन या लालिमा. ऐसे लोगों को हल्दी का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना चाहिए.
जिन्हें चेहरे पर बार-बार मुंहासे या दाने होते हैं: हल्दी का गलत मिश्रण या अधिक मात्रा मुंहासों को बढ़ा सकता है. हल्दी को सही सामग्री के साथ मिलाकर ही लगाएं, जैसे बेसन या गुलाबजल.
हल्दी त्वचा के लिए फायदेमंद है, लेकिन हर किसी के लिए नहीं. अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है या ऊपर बताए गए किसी भी श्रेणी में आती है, तो हल्दी लगाने से पहले पैच टेस्ट करें या एक्सपर्ट से सलाह लें. सही मात्रा और सही मिश्रण से ही हल्दी का उपयोग करें, वरना फायदे की जगह नुकसान हो सकता है.
Watch Video: Dr. Naresh Trehan से जानें बीमारियों से बचने और लंबी उम्र पाने के राज, दिल के डॉक्टर से दिल की बात
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं