विज्ञापन
This Article is From Mar 12, 2024

पुरुषों की इस कमजोरी को दूर करती है चांदी, जानें चांदी के बर्तन में खाने के फायदे और कैसे चांदी की भस्म रखती है रोगों को दूर

Chandi Bhasma: चांदी का भस्म (Chandi Ka Bhasma) एक तरह की आयुर्वेदिक दवा है, जो कई बीमारियों का इलाज करने में कारगर है. चांदी का भस्म वात और पित्त रोग का इलाज करने से लेकर मेंटल प्रॉब्लम्स के लिए असरदार होती है.

पुरुषों की इस कमजोरी को दूर करती है चांदी, जानें चांदी के बर्तन में खाने के फायदे और कैसे चांदी की भस्म रखती है रोगों को दूर
चांदी के बर्तन में खाना खाने से मिलने वाले लाभ | चांदी के बर्तन में पानी पीने के फायदे | Benefits of Eating in Silverware in Hindi

Benefits Of Chandi Bhasma: खूबसूरत गहनों को बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली चांदी (Silver) सेहत के लिए भी बेहद गुणकारी होती है. चांदी की तासीर ठंडी मानी जाती है. इसका आयुर्वेद में खास महत्व है और इससे दवाएं भी बनाई जाती हैं. चांदी का भस्म (Chandi Ka Bhasma) एक तरह की आयुर्वेदिक दवा है, जो कई बीमारियों का इलाज करने में कारगर है. चांदी का भस्म वात और पित्त रोग का इलाज करने से लेकर मेंटल प्रॉब्लम्स के लिए असरदार होती है. आइए आपको चांदी के भस्म के सेहत से जुड़े फायदों को बारे में बताते हैं.

चांदी के बर्तन में खाना खाने से मिलने वाले लाभ | चांदी के बर्तन में पानी पीने के फायदे | Benefits of Eating in Silverware in Hindi

चांदी के बर्तन में खाना खाने से भी आपकी सेहत को बहुत से लाभ मिलते हैं. चांदी एक ठंडी धातु है. चांदी के बर्तन में खाना खाने से यह आपके पाचन के लिए अच्छा होता है. यह वात-पित्त और कफ़ को संतुलित रखने में काफी मददगार होता है. अगर आप चांदी के गिलास में पानी पीते हैं तो यह सर्दी-जुकाम से बचाव करता है. वहीं अगर आप बॉडी को डिटॉक्स करना चाहते हैं तो चांदी के चम्मच से शहद खाने की सलाह दी जाता है. आयुर्वेद के अनुसार इससे बॉडी विषमुक्त होती है. इतना ही नहीं माना जाता है कि चांदी के बर्तन में खाना खाने से आंखों की रोशनी भी तेज़ होती है. असल में चांदी के बर्तन में खाना खाने से पाचन एंजाइम बढ़ते हैं, जो आपको पाचन को दुरुस्त करते हैं. चांदी के बर्तन में खाना खाने से मेटाबॉलिज़्म तेज़ होता है और यह इम्यूनिटी बूस्ट करने में भी मददगार है. 
 

चांदी की भस्म के फायदे (Benefits Of Chandi Bhasma)

कमर दर्द का इलाज

कमर दर्द की परेशानी में चांदी के भस्म का सेवन करने से राहत मिलती है. कमर दर्द में राहत के लिए 0.25 ग्राम चांदी की भस्म, वंशलोचन, उतना ही इलायची दाना और शहद में मिलाकर खाएं. इसका सुबह शाम सेवन करने से राहत मिलेगी.

पुरुषों को लाभ

चांदी का भस्म पुरुषों के लिए बहुत ही फायदेमंद है. यौन शक्ति की कमी वाले लोग इसका इस्तेमाल करें, तो उन्हें असर नजर आएगा. वीर्य विकार, स्पर्म्स की संख्या कम होने जैसी समस्याओं में ये लाभ पहुंचाता है. हालांकि किसी विशेषज्ञ की सलाह से ही आप इसका सेवन शुरू करें.

Read: इलेक्ट्रोलाइट कैसे बढ़ाएं? शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी को पूरा करने के लिए डाइट में शामिल करें ये फूड्स

पाचन की समस्या का समाधान

पाचन से जुड़ी समस्या में भी ये बेहद कारगर साबित होता है. चांदी भस्म का इस्तेमाल करने से सीने में जलन, एसिडिटी, फैटी लीवर, भूख की कमी जैसे समस्याएं दूर होती हैं और डाइजेशन बेहतर होता है. अगर आपको कमजोरी महसूस होती है तो चांदी के भस्म का सेवन आपके लिए अच्छा है, इससे भूख भी लगेगी और कमजोरी भी दूर होगी.

वात रोग में राहत

वात और पित्त दोष को संतुलित करने के लिए चांदी के भस्म का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके साथ शरीर में किसी भी तरह के दर्द के लिए ये नेचुरल पेन किलर की तरह काम करता है. इसके सेवन से दर्द और सूजन दोनों से ही राहत मिलती है. घुटनों के दर्द में भी ये फायदेमंद साबित हो सकती है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com