विज्ञापन

क्या आपको चिया बीज की जगह सब्जा बीज खाने चाहिए? जानिए कौन सा बीज है सेहत के लिए बेहतर

Sabja Seeds vs Chia Seeds: अगर आप यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि आपके लिए कौन सा बीज बेहतर है, तो इस लेख में इन दोनों के फायदों, पोषक तत्वों और उपयोग के सही तरीके के बारे में जानिए.

क्या आपको चिया बीज की जगह सब्जा बीज खाने चाहिए? जानिए कौन सा बीज है सेहत के लिए बेहतर
Sabja seeds vs chia seeds: चिया बीज और सब्जा बीज दोनों ही सेहत के लिए बेहतरीन हैं.

Sabja and Chia Seeds: चिया बीज और सब्जा बीज दोनों ही पोषण से भरपूर होते हैं और सेहत को बेहतर बनाने में बड़ी भूमिका निभाते हैं. हालांकि इनके गुणों और उपयोग के तरीके में अंतर होता है. चिया बीज और सब्जा बीज दोनों ही सेहत के लिए बेहतरीन हैं और आप अपनी जरूरत और स्वाद के अनुसार इन्हें चुन सकते हैं. सही तरीके से इनका सेवन करने से आप अपने स्वास्थ्य को नई ऊंचाईयों पर ले जा सकते हैं. अगर आप यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि आपके लिए कौन सा बीज बेहतर है, तो इस लेख में इन दोनों के लाभों, पोषक तत्वों और उपयोग के सही तरीके के बारे में जानिए.

चिया बीज के फायदे (Benefits of Chia Seeds)

चिया बीज छोटे लेकिन पोषक तत्वों से भरे होते हैं. यह मॉडर्न डाइट में काफी लोकप्रिय हैं.

फाइबर का अच्छा स्रोत: चिया बीज में भरपूर मात्रा में फाइबर होता है, जो पाचन को सुधारता है और लंबे समय तक पेट को भरा रखता है.
ओमेगा-3 फैटी एसिड: इनमें ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है, जो दिल की सेहत और ब्रेन के लिए फायदेमंद है.
हड्डियों को मजबूती: चिया बीज में कैल्शियम और मैग्नीशियम होता है, जो हड्डियों को मजबूत बनाता है.
वजन घटाने में सहायक: यह भूख को कंट्रोल करता है और मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देता है.

यह भी पढ़ें: इन फलों को बीज सहित कभी न खाएं, किडनी स्टोन से लेकर हो सकती हैं कई दिक्कतें

सब्जा बीज के फायदे (Benefits of Sabja Seeds)

सब्जा बीज, जिन्हें तुलसी बीज भी कहा जाता है, ये पारंपरिक भारतीय डाइट का हिस्सा रहे हैं और औषधीय गुणों के लिए जाने जाते हैं.
पाचन के लिए लाभदायक: सब्जा बीज पेट को ठंडक प्रदान करते हैं और एसिडिटी व कब्ज जैसी समस्याओं को दूर करते हैं.
हाइड्रेशन में मदद: यह शरीर को हाइड्रेटेड रखता है, खासकर गर्मियों में.
डिटॉक्स के लिए: सब्जा बीज शरीर को टॉक्सिन्स से मुक्त करता है और त्वचा को साफ रखता है.
ब्लड शुगर कंट्रोल: यह डायबिटीज मरीजों के लिए भी फायदेमंद है, क्योंकि यह ब्लड शुगर को कंट्रोल करता है.

कौन सा बीज बेहतर है?

  • चिया बीज और सब्जा बीज दोनों अपने-अपने लाभों के कारण उपयोगी हैं.
  • अगर आप ओमेगा-3 और हड्डियों की मजबूती चाहते हैं, तो चिया बीज चुनें.
  • अगर आपको पाचन सुधारने और ठंडक देने की जरूरत है, तो सब्जा बीज खाएं.

यह भी पढ़ें: इस ड्राई फ्रूट के आगे काजू, बादाम भी हैं फेल, खाने का सही तरीका पता हो तो किसी चमत्कार से कम नहीं

बीज खाने का सही तरीका (Right Way To Eat Seeds)

भिगोकर खाएं: दोनों बीजों को पानी में भिगोकर खाने से उनके पोषक तत्व और ज्यादा सक्रिय हो जाते हैं.
स्मूदी और शेक में मिलाएं: इन्हें स्मूदी, शेक या सलाद में मिलाकर खाएं.
नियमित सेवन: इन्हें अपनी डाइट में नियमित रूप से शामिल करें.

लंग कैंसर सिर्फ स्मोकर्स को होता है? डॉक्टर से जानें इस कैंसर के बारे में पूरी

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: