विज्ञापन
Story ProgressBack

वैज्ञानिकों ने की डिप्रेशन के छह बायोलॉजिकल सबटाइप्स की खोज

वैज्ञानिकों ने पहली बार डिप्रेशन को छह बायोलॉजिकल सबटाइप्स या "बायोटाइप्स" में वर्गीकृत किया है, साथ ही उन उपचारों की भी पहचान की है, जो इनमें से तीन सबटाइप्स के लिए कारगर हो सकते हैं.

Read Time: 3 mins
वैज्ञानिकों ने की डिप्रेशन के छह बायोलॉजिकल सबटाइप्स की खोज

वैज्ञानिकों ने पहली बार डिप्रेशन को छह बायोलॉजिकल सबटाइप्स या "बायोटाइप्स" में वर्गीकृत किया है, साथ ही उन उपचारों की भी पहचान की है, जो इनमें से तीन सबटाइप्स के लिए कारगर हो सकते हैं.अमेरिका के स्टैनफोर्ड मेडिसिन के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए अध्ययन के अनुसार मशीन लर्निंग के साथ मिलकर मस्तिष्क इमेजिंग डिप्रेशन और चिंता के सबटाइप्स का पता लगाया जा सकता है. इसे नेचर मेडिसिन पत्रिका में भी प्रकाशित किया गया है.

मरीजों के मस्तिष्क चित्रों को एक साथ लाने के लिए क्लस्टर विश्लेषण नामक मशीन लर्निंग पद्धति का उपयोग करते हुए, टीम ने शोध किए गए मस्तिष्क क्षेत्रों में गतिविधि के छह पैटर्न की पहचान की. स्टैनफोर्ड मेडिसिन के सेंटर फॉर प्रिसिजन मेंटल हेल्थ एंड वेलनेस की निदेशक लीन विलियम्स ने कहा, ''रोगियों को उपचार से मिलान करने के लिए बेहतर तरीकों की आवश्यकता है.''

कितनी होगी आपके बच्चे की लंबाई? इन फैक्टर्स पर निर्भर करती है इंसान की हाइट? जानें साइंटिफिक फैक्ट्स

शोध में पाया गया कि मस्तिष्क के संज्ञानात्मक क्षेत्रों (काग्निटिव एरिया) में अति सक्रियता की विशेषता वाले एक सबटाइप्स वाले रोगियों ने अन्य बायोटाइप वाले रोगियों की तुलना में एंटीडिप्रेसेंट वेनलाफैक्सिन (आमतौर पर एफेक्सर के रूप में जाना जाता है) के प्रति सबसे अच्छी प्रतिक्रिया का अनुभव किया. वहीं दूसरे सबटाइप्स वाले वे लोग, जिनके मस्तिष्क में विश्राम के समय अवसाद और समस्या-समाधान से जुड़े तीन क्षेत्रों में गतिविधि का स्तर अधिक था, उनमें व्यवहारिक टॉक थेरेपी के साथ लक्षणों का बेहतर निवारण हुआ.

टीम ने पाया कि मस्तिष्क सर्किट में आराम के समय गतिविधि का स्तर कम वाले तीसरे सबटाइप्स वाले लोगों में अन्य प्रकार के लोगों की तुलना में टॉक थेरेपी के साथ उनके लक्षणों में सुधार होने की संभावना कम थी. हमारी जानकारी के अनुसार यह पहली बार है जब हम यह प्रदर्शित करने में सक्षम हुए हैं कि डिप्रेशन को मस्तिष्क के कामकाज में विभिन्न व्यवधानों द्वारा समझाया जा सकता है. विलियम्स ने कहा, "हमारी जानकारी के अनुसार यह पहली बार है जब हम यह प्रदर्शित करने में सक्षम हुए हैं कि डिप्रेशन को मस्तिष्क के कामकाज में विभिन्न व्यवधानों द्वारा समझाया जा सकता है.''

हाल ही में प्रकाशित एक अन्य शोध में विलियम्स और उनकी टीम ने दिखाया कि एफएमआरआई मस्तिष्क इमेजिंग का उपयोग करने से डिप्रेशनरोधी उपचार के प्रति प्रतिक्रिया देने वाले व्यक्तियों की पहचान करने की उनकी क्षमता में सुधार होता है. विलियम्स ने कहा, ''वह और उनकी टीम अब इमेजिंग अध्ययन का विस्तार कर रही है, ताकि इसमें और अधिक प्रतिभागियों को शामिल किया जा सके. हमारे काम का लक्ष्य यह पता लगाना है कि हम इसे पहली बार में कैसे सही कर सकते हैं.''

लंबाई बढ़ाने के लिए 5 योगासन | 5 Yoga Poses To Increase Height | Sharanya Chawla | Mahua

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
International picnic day 2024: जानिए कैसे हुई पिकनिक मनाने के शुरुआत, क्यों खास है ये दिन
वैज्ञानिकों ने की डिप्रेशन के छह बायोलॉजिकल सबटाइप्स की खोज
सफेद बालों को काला करने की है बड़ी टेंशन, तो बस कर लीजिए ये एक काम, 15 दिन में मिलेगा अच्छा रिजल्ट
Next Article
सफेद बालों को काला करने की है बड़ी टेंशन, तो बस कर लीजिए ये एक काम, 15 दिन में मिलेगा अच्छा रिजल्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;