Homemade Kali Mehandi: बालों के पकने (Baal pakne se kaise roke) की समस्या काफी आम हो गई है. उम्र के पहले ही बाल सफेद होने लगते हैं और फिर इन्हें छुपाना मुश्किल होता है. कुछ लोग तो चुन-चुन कर सफेद बालों (Safed Balo ko kala kare) को काट डालते हैं. तो वहीं कुछ इन्हें टोपी या स्कार्फ से छिपाने की कोशिश करते हैं. कुछ लोग बालों को फिर से काला (Balo ko naturally kala kare) बनाने के लिए लोग डाई या केमिकलयुक्त मेहंदी (Kali Mehandi) जैसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. इन प्रोडक्ट्स से बाल कुछ समय के लिए तो काले हो जाते हैं लेकिन जल्द ही ये रंग उड़ जाते हैं और बाल सफेद (Grey Hair) दिखने लगते हैं. केमिकल्स की वजह से बालों की सेहत भी बिगड़ जाती है. ऐसे में आप इन केमिकल्स से बालों को बचाना चाहते हैं और इन्हें नेचुरल ब्लैक कलर (Black Hair) देना चाहते हैं तो होममेड काली मेहंदी (Homemade Kali Mehandi) का इस्तेमाल करें. इसे तैयार करना बेहद आसान है.
होममेड काली मेहंदी बनाने के लिए सामग्री | Ingredients to make Homemade Black Mehandi
- दो चम्मच आंवला पाउडर
- दो चम्मच मेहंदी पाउडर
- दो चम्मच भृंगराज पाउडर
- दो चम्मच शिकाकाई पाउडर
- दो चम्मच गुड़हल फूल का पाउडर
- 2 कप पानी
होममेड काली मेहंदी बनाने का तरीका | How To Make Homemade Black Mehandi
होममेड काली मेहंदी के लिए सबसे जरूरी चीज है लोहे की कड़ाही. लोहे की कड़ाही की वजह से ही सभी सामग्रियां काली हो जाती हैं.
- सबसे लोहे की कड़ाही में दो कप पानी डालकर इसे गर्म करें.
- जब पानी गर्म हो जाए तो उसमें आंवला पाउडर डालकर 5 मिनट के उबलने दें.
- अब आंवला पाउडर दो चम्मच मेहंदी पाउडर डालें और घोल लें.
- अब इसमें भृंगराज पाउडर और शिकाकाई पाउडर भी मिलाएं.
- अब इसमें गुड़हल के फूल के पाउडर को भी मिला लें और फिर अच्छे से मिक्स करें.
- सभी को मिला कर पेस्ट तैयार कर लें और सबसे जरूरी बात इसे आपको रातभर के लिए छोड़ देना है.
- सुबह इसका रंग काला हो जाएगा और ये काली मेहंदी इस्तेमाल के लिए तैयार है.
यह भी पढ़ें: How To Get PINK LIPS: काले होठों को गुलाबी कैसे करें? शहद चीनी से घर पर बनाएं ये सुपर इफेक्टिव लिप स्क्रब
बालों में काली मेहंदी लगाने का सही तरीका
बाल को धोकर साफ कर लें और फिर सुखाकर इस पेस्ट को बालों के जड़ से लेकर सिरे तक लगाएं. करीब घंटे भर रखें और फिर सामान्य पानी से धोकर साफ कर लें. बालों को धोने के बाद सुखा लें. आप पाएंगे कि सफेद बाल काले हो गए हैं.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं