विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From May 02, 2023

चावल के पानी से कैसे बढ़ाएं बाल? Hair Growth के लिए Rice Water बनाने और लगाने का तरीका

Rice Water For Hair Growth: चावल के पानी के फायदों के बारे में तो आपने सुना ही होगा. कोरियाई हेयर और स्किन केयर प्रोडक्ट्स में अमूमन इसका इस्तेमाल होता है. कुछ लोग बालों में इसको डायरेक्ट लगाते हैं.

Read Time: 4 mins
चावल के पानी से कैसे बढ़ाएं बाल? Hair Growth के लिए Rice Water बनाने और लगाने का तरीका
बालों के लिए कैसे बनाएं चावल का पानी.

Rice Water for Hair Growth: बालों की केयर करने के लिए लोग कई तरह के ट्रीटमेंट्स, हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इन सबके बावजूद भी उनको भो रिजल्ट नहीं मिल पाता है जो चाहिए होता है. लेकिन क्या आपको पता है कि आप घर में मौजूद चीजों से भी अपना हेयर केयर और स्किन केयर कर सकते हैं. चावल के पानी के फायदों के बारे में तो आपने सुना ही होगा. कोरियाई हेयर और स्किन केयर प्रोडक्ट्स में अमूमन इसका इस्तेमाल होता है. कुछ लोग बालों में इसको डायरेक्ट लगाते हैं.

अगर आप भी बालों को लंबा और घना बनाना चाहते हैं तो चावल के पानी का इस्तेमाल रामबाण साबित हो सकता है. बता दें कि चावल के पानी (Rice Water) में पाए जाने वाले पोषक तत्व बालों को लंबा(Hair Growth), घना और मजबूत बनाने में मदद कर सकते हैं. चावल के पानी में स्टार्च विटामिन बी1, विटामिन बी, फॉस्फोरस, सेलेनियम, मैंग्नीज, मैग्नीशियम ,पौटेशियम, आयोडीन, अमिनो एसिड, विटामिन बी, ई, एंटीऑक्सिडेंट्स, जिंक और फाइबर भी पाया जाता है. जो बालों को फायदा पहुंचाता है तो आइए जानते हैं चावल के पानी को बालों पर लगाकर बालों को कैसे बढ़ाएं  (chawal ke pani se baal kaise badhaye) और इस पानी को बनाने की विधि. 

बिना इक्विपमेंट के घर पर करें ये Floor Exercise, पेट की चर्बी के साथ लोअर बॉडी फैट भी हो जाएगा गायब

evbiojs8

बाल बढ़ाने के लिए चावल का पानी कैसे बनाएं | How to make rice water for hair growth  

1. पानी में चावल भिगोकर 

चावल का पानी बनाने के लिए एक बड़े बर्तन में आधा कप चावल लें और उनको अच्छे से धो लें. उसके बाद चावलों में 2-3 कप पानी में चावलों को भिगो कर लगभग 1 घंटे के लिए रख दें. इसके बाद पानी को छानकर अलग कर लें. 

कुछ भी खाएं - झट से पचाएं, अपने डाइजेशन को मजबूत रखने के ये हैं आसान और नेचुरल उपाय

2. फर्मेंटेड चावलों का पानी 

नार्मल चावल से ज्यादा फर्मेंटेड चावलों का पानी बालों के लिए ज्यादा फायदेमंद होता है. इसको बनाना भी बेहद आसान है. इसे बनाने के लिए आप आधा कप चावलों को भिगोकर 2 दिन के लिए रूम टेंपरेचर पर रख दें. फिर इसे छानकर अलग कर लें.

चावल के पानी को बालों पर कैसे लगाएं | Way to use Rice Water for Hair Growth in Hindi

बालों को बढ़ाने के लिए आप चावल के पानी का उपयोग कंडिशनर के रूप में कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे-

बालों को शैंपू करने के बाद चावल के पानी को स्कैल्प पर लगाकर अच्छे से मसाज करें. फिर इसको लगभग 20 मिनट के लिए बालों पर लगाकर छोड़ दें. फिर सादे पानी से अपने बालों को अच्छी तर से धो लें. बालों की अच्छी ग्रोथ और मजबूती के लिए आप हफ्ते में 2 बार इसका इस्तेमाल जरूर करें. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Hair Thinning vs. Hair Loss: What's the Difference? आपको हेयर फॉल है या हेयर थिनिंग, फर्क जानें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
बच्चों में भी बढ़ रही है शुगर की बीमारी, जानिए बच्चों में होने वाली डायबिटीज का कारण और बचाव के तरीके
चावल के पानी से कैसे बढ़ाएं बाल? Hair Growth के लिए Rice Water बनाने और लगाने का तरीका
जिनक बीपी कंट्रोल नहीं रहता, वे लोग सुबह करें बस ये एक काम, फिर हमेशा काबू में रहेगा ब्लड प्रेशर लेवल
Next Article
जिनक बीपी कंट्रोल नहीं रहता, वे लोग सुबह करें बस ये एक काम, फिर हमेशा काबू में रहेगा ब्लड प्रेशर लेवल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com