विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2023

Rakshabandhan 2023: रक्षाबंधन के मौके पर मेहंदी लगाने जा रही हैं, तो याद रखें ये 4 बातें

Raksha Bandhan 2023: कुछ बहनें रक्षाबंधन मौके पर भी मेहंदी लगवाना पसंद करती है. आजकल ज्यादातर महिलाएं प्रोफेशनल्स से ही मेहंदी लगवाना पसंद करती हैं. यहां जानिए आपको मेहंदी लगवाने से पहले क्या ध्यान रखना चाहिए.

Rakshabandhan 2023: रक्षाबंधन के मौके पर मेहंदी लगाने जा रही हैं, तो याद रखें ये 4 बातें
Raksha Bandhan 2023: मेहंदी लगवाने से स्किन का पैच टेस्ट जरूर करवा लेना चाहिए.

Rakshabandhan 2023: हाथों पर मेहंदी रचाए बगैर सावन का साज श्रृंगार पूरा नहीं होता है, लेकिन कुछ बहनें रक्षाबंधन मौके पर भी मेहंदी लगवाना पसंद करती है. आजकल ज्यादातर महिलाएं प्रोफेशनल्स से ही मेहंदी लगवाना पसंद करती हैं. ऐसे में मेहंदी के रंग को गाढ़ा करने के लिए मिलाए गए केमिकल्स के कारण साइड इफेक्ट्स का खतरा बढ़ जाता है. मेहंदी में रंग गाढ़ा करने के लिए पीपीडी यानी पैरा फेनाइलनेंडियामान मिलाया जाता है जो स्किन और आंखों के लिए हानिकारक हो सकता है. हालांकि मेहंदी लगवाते समय उसके साइड इफेक्ट से बचने के लिए अपनी स्किन का ध्यान रखने के लिए कुछ उपाय अपनाए जा सकते हैं.

मेहंदी लगवाने से पहले जान लें ये फायदे (Know These Benefits Before Applying Mehndi

1. पैच टेस्ट करा लें

किसी प्रोफेशनल्स से मेहंदी लगवाने का प्लान है तो हाथों पर मेहंदी रचवाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करा लेना चाहिए. हथेली पर मेहंदी से एक छोटा सा डॉट बनवाए और देखें कि इसके कारण खुजली या इरिटेशन जैसी प्रॉब्लम तो नहीं हो रही है.

प्लांट बेस्ड डाइट को आप भी मानते हैं सबसे हेल्दी और पावरफुल, तो जान लीजिए इसके 5 साइडइफेक्ट्स

2. एलर्जी की दवा ले

मेहंदी लगवाने के बाद अगर स्किन पर जलन, रैशेज या रेडनेस दिखाई पड़े तो मेहंदी को तुरंत धो लें और एलर्जी की दवा खाएं. इससे एलर्जी को बढ़ने से रोकने में मदद मिलेगी.

3. डॉक्टर की मदद लें

मेहंदी लगवाने के बाद अगर स्किन में किसी तरह की प्रोब्लम हो रही हो, जैसे इचिंग, जलन या चकत्ते पड़ गए हों तो तुरंत डॉक्टर की मदद लेनी चाहिए. कभी कभी केमिकल्स के कारण हुई एलर्जी खतरनाक लेवल तक पहुंच सकती है.

आंखों से दूर का और बारीक चीजें नजर नहीं आती तो खाएं ये चीजें, 1 महीने में दिखने लगेगा साफ

4. घर पर बनी मेहंदी लगवाएं

केमिकल्स रिएक्शन से बचने के लिए आप घर में मेहंदी का पेस्ट तैयार कर कोर्न में भर कर उसका इस्तेमाल कर सकती हैं. भले ही आप बेहतर और सुंदर डिजाइन के लिए प्रोफेशनल्स से मेहंदी लगवाएं लेकिन मेहंदी का कोर्न अपना ले जाएं.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
World Alzheimer's Day 2024 : कम उम्र के लोग भी हो रहे हैं अल्जाइमर के शिकार, डॉक्टर ने बताया क्या है वजह
Rakshabandhan 2023: रक्षाबंधन के मौके पर मेहंदी लगाने जा रही हैं, तो याद रखें ये 4 बातें
क्या आप भी खाते हैं आयरन की गोलियां? ज्यादा मात्रा में खाने से हो सकते हैं गंभीर नुकसान
Next Article
क्या आप भी खाते हैं आयरन की गोलियां? ज्यादा मात्रा में खाने से हो सकते हैं गंभीर नुकसान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com