
ताड़ का लंबा पेड़ और उसकी हरी-हरी पत्तियां न केवल देखने में खूबसूरत लगती हैं बल्कि ये आयुर्वेद में अपनी खूबियों की वजह से खास महत्व रखती हैं. ताड़ के पेड़ का हर एक हिस्सा खूबियों से भरा है. पत्तियों हो या फिर छाल या इसका तना भी, औषधीय गुणों से भरपूर माना जाता है और कई बीमारियों के इलाज में इसका उपयोग किया जाता है. आइए जानते हैं ताड़ के पेड़ से जुड़ी कुछ खासियतों के बारे में. दरअसल, ताड़ का पेड़ लंबा और सीधा होता है और इसके वृक्ष में डालियां नहीं होती हैं बल्कि इसके तने से ही पत्ते निकलते हैं. इसे कल्पवृक्ष भी कहा जाता है.
ताड़ के फायदे- Taad Ke Fayde:
ताड़ के पेड़ से जुड़े फायदों पर नजर डालें तो ये यूरिन और पेट संबंधित समस्याओं में काफी कारगर मानी जाती है. बताया जाता है कि ताड़ के पेड़ से निकलने वाली ताड़ी की प्रकृति ठंडी होती है, जो कि पेट के लिए बेहद फायदेमंद है. इसके अलावा यूरिन रिलेटेड रोग, आंख आना, वात और पित्त के लिए भी इसे लाभकारी माना गया है. ताड़ के पत्ते के रस को फल के साथ मिलाकर पीने से यूरिन के दौरान होने वाली जलन से भी राहत मिलती है.
ये भी पढ़ें- औषधीय गुणों से भरपूर है गोखरू, इन समस्याओं को दूर करने में है मददगार, जानें किन लोगों को करना चाहिए इसका सेवन

Photo Credit: iStock
ताड़ के पेड़ पर पाए जाने वाले ‘ताड़गोला' के भी कई फायदे हैं. ये फाइबर से भरपूर होता है, जो मेटाबॉलिज्म को तेज करने का काम करता है और पाचन क्रिया को भी दुरुस्त रखता है. साथ ही ये कब्ज की समस्या को दूर करने में कारगर माना जाता है.
इसके अलावा ताड़ की पत्तियों और छाल को भी काफी उपयोगी माना गया है. ताड़ के पत्तों का रस और काढ़ा, छाल का चूर्ण बनाकर भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर आंखों के आसपास के हिस्से में इंफेक्शन या खुजली की दिक्कत होती है तो ताड़ की पत्ती का रस इसके लिए कारगर होता है.
साथ ही पत्तों के रस का सेवन काढ़े के रूप में करने से लीवर संबंधी बीमारियों से बचाव होता है और ताड़ की छाल का चूर्ण भी लीवर के लिए फायदेमंद माना जाता है. ताड़ को टाइफाइड की वजह से आने वाले बुखार में भी उपयोगी माना गया है.
Epilepsy Treatment: मिर्गी क्या है? कारण, लक्षण, इलाज | किन लोगों को होती है? डॉ. नेहा कपूर से जानिए
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं