विज्ञापन

पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द की न करें अनदेखी, ये परेशानी हो सकती हैं इन बीमारियों का संकेत

Upper Stomach Pain Causes: पेट के ऊपरी हिस्से में होने वाला दर्द  आम तौर पर गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज , पेप्टिक अल्सर, पित्त पथरी और हाइटल हर्निया जैसी गंभीर बीमारियों का संकेत हो सकता है.

पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द की न करें अनदेखी, ये परेशानी हो सकती हैं इन बीमारियों का संकेत
Upper Stomach Pain Causes: Causes, Types & Treatment : पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द हो सकता है इन बीमारियों का संकेत

Pain in upper part of stomach; ह्यूमन बॉडी में पेट बहुत महत्वपूर्ण अंग है और पेट दर्द (Pain in stomach) की समस्या की अनदेखी नहीं करनी चाहिए. पेट में दर्द कई बीमारियों का संकेत हो सकता है. इसमें आम अपच की समस्या से लेकर गंभीर किस्म की अपेंडिसाइटिस, कैंसर और आंत में सूजन जैसी परेशानी शामिल हैं. इसके साथ साथ पेट में वायरस, खराब खाना या पानी या पीरियड के दौरान होने वाला क्रैम्प भी पेट दर्द का कारण बन सकता है. खासकर पेट के ऊपरी हिस्से में होने वाला दर्द (Pain in upper part of stomach) आम तौर पर गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज (GERD), पेप्टिक अल्सर, पित्त पथरी और हाइटल हर्निया जैसी गंभीर बीमारियों का संकेत हो सकता है. आइए जानते हैं पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द होने के क्या कारण (Causes of stomach pain) हो सकते हैं.

पेट के ऊपरी भाग में दर्द के कारण (Causes of Stomach Pain | upper stomach pain Causes )

खाना ठीक से नहीं पचना

पेट में ऊपरी हिस्से में दर्द का सबसे आम कारण खाना का ठीक से नहीं पचना होता है. खाने के समय जल्दी करने और खाने को ठीक से नहीं चबाने के कारण उसे पचने में परेशानी होती है जिससे दर्द की परेशानी होने लगती है.

गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज

गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज जिसे आम तौर पर जीईआरडी कहा जाता है पेट में एसिड के रिफ्लक्स से होने वाली परेशानी है. इससे आंत की लाइनिंग में परेशानी होती है. इस परेशानी में पेट से छाती की ओर गैस और भारीपन फील होता है और पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द होने लगता है.

 पित्त पथरी

पित्त में पथरी या स्टोन बनने के कारण भी पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द की लहरें उठ सकती है. खाना खाने के बाद पित्ताशय सिकुड़ जाती है और उसमें तैयार पित्त छोटी आंत में चला जाता है लेकिन अगर पित्त ज्यादा बनने लगता है तो यह स्टोन में बदल जाता है जिससे पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द होने लगता है.

डॉक्टर से लें सलाह

पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द को आम समस्या समझकर टालना ठीक नहीं होता है. ये ऊपर बताए गए गंभीर किस्म की परेशानियों का संकेत भी हो सकते ही हैं. ऐसे में इस तरह का दर्द होने पर डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए. डॉक्टर के बताए गए टेस्ट की मदद से दर्द का असली कारण सामने आ सकता है और उसकर उपचार करवाया जा सकता है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: