Oats Benefits: ओट्स फाइबर से भरपूर होता है. इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व आपके शरीर को ऊर्जावान रखने के साथ ही वजन को कम करने में भी मदद करते हैं. इसलिए अमूमन लोग इसका सेवन करते हैं. सुबह का नाश्ता हो या फिर रात का लाइट खाना अपनी पसंद से लोग इनका सेवन करते हैं. कुछ लोग ओट्स को दूध के साथ खाना पसंद करते हैं तो कुछ लोग इसको सब्जियों के साथ मिलाकर बनाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आप ओट्स को रातभर भिगोकर सुबह खाएं तो यह आपकी कई स्वास्थय समस्याओं को कम सकता है. तो चलिए जानते हैं रात भर दूध में भिगोए हुए ओट्स का सेवन करना आपके लिए कितना फायदेमंद है.
इम्यूनिटी
स्ट्रांग इम्यूनिटी आपको कई बीमारियों से बचाकर रखती है. इसलिए इम्यूनिटी का मजबूत होना जरूरी है. रात भर दूध में भिगोकर ओट्स खाने से आपकी इम्यूनिटी स्ट्रांग हो सकती है.
कब्ज
ओट्स फाइबर से भरपूर होता है इसलिए यह कब्ज की दिक्कत में भी मदद कर सकता है. रातभर दूध को ओट्स में भिगोकर खाने से कब्ज से राहत मिल सकती है.
हर रोज सुबह पिएं ये खास Drink कमर की चर्बी जाएगी पिघल, चेहरे पर भी आएगी गजब की चमक
हार्ट हेल्थ
ओट्स में पाए जाने वाले पोषक तत्व दिल के लिए भी फायदेमंद होता है.
ब्लड शुगर
ब्लड शुगर के पेशेंट्स के लिए भी ओट्स का सेवन फायदेमंद हो सकता है.
गंजापन हो जाएगा दूर बस 2 दिन करें ये काम, कुछ ही दिनों में कमर तक लंबे हो जाएंगे बाल !
वजन घटाने में
ओट्स का सेवन करने से आपको वजन घटाने में भी मदद मिलेगी.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं