विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2023

न्यूट्रिशनिष्ट ने बताया डायबिटीज रोगियों के लिए नेचुरल इलाज का तरीका, ये 3 चीजें दवा की तरह करेंगी काम

Diabetes Diet: पोषण विशेषज्ञ लवनीत बत्रा ने एक ऐसी ड्रिंक्स शेयर की है जो डायबिटीज को मैनेजमेंट में सहायक हो सकती है.

न्यूट्रिशनिष्ट ने बताया डायबिटीज रोगियों के लिए नेचुरल इलाज का तरीका, ये 3 चीजें दवा की तरह करेंगी काम
Diabetes Diet: दालचीनी की चाय ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मददगार है.

Natural Treatment For Diabetes: डायबिटीज में आपका शरीर शुगर लेवल को कैसे कंट्रोल करता है. डायबिटीज के मैनेजमेंट में बैलेंस डाइट बनाए रखना, फिजिकली एक्टिव रहना, ब्लड शुगर लेवल की निगरानी करना और दवाएं या इंसुलिन लेवल शामिल है. हालांकि कुछ ड्रिंक्स को डायबिटीज मैनेजमेंट रूटीन में शामिल किया जा सकता है, लेकिन ब्लड शुगर लेवल पर उनके प्रभाव पर विचार करना जरूरी है. पोषण विशेषज्ञ लवनीत बत्रा ने ऐसी ड्रिंक्स शेयर की है जो डायबिटीज के मैनेजमेंट में सहायक हो सकती है.

ये भी पढ़ें: चेहरे पर 15 दिन कर लें इस तेल की मालिश, झुर्रियों और झाइयों से मिलेगा छुटकारा, कोमल रहेगी त्वचा

उसकी पोस्ट देखें:

ड्रिंक्स जो डायबिटीज को मैनेजमेंट करने में मददगार हैं | Drinks that are helpful in managing diabetes

1. मेथी के बीज का पानी

मेथी में ग्लूकोमानन फाइबर सहित घुलनशील फाइबर, शुगर एब्जॉर्प्शन में देरी करते हैं. मेथी 4 हाइड्रॉक्सीआइसोल्यूसीन (4-OH Ile) अमीनो एसिड इंसुलिन रिलीज करने के लिए अग्न्याशय को स्टिमुलेट करती है.

2. गिलोय का पानी

गिलोय में बेर्बेरिन नामक क्षारीय यौगिक होता है. ये एक पारंपरिक हर्बल उपचार है जो ब्लड शुगर लेवल को कम करता है. बर्बेरिन डायबिटीज की दवा मेटफॉर्मिन के समान ही काम करता है.

ये भी पढ़ें: ब्रश करने के बाद भी मुंह से आती है दुर्गंध तो जान लीजिए 8 कारगर उपाय, हमेशा रहेगी फ्रेशनेस

3. दालचीनी की चाय

दालचीनी ग्लाइकोजन सिंथेसिस एक्टिविटी को प्रभावित करके ग्लाइकोजन स्टोरेज को बढ़ाती है. दालचीनी में पाए जाने वाले नेचुरल कॉम्पोनेंट ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए इंसुलिन के रूप में काम करते हैं.

डायबिटीज से पीड़ित व्यक्तियों के लिए एक इंडिविजुअल मील प्लान बनाने के लिए एक रजिस्टर्ड डायटीशियन जैसे हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स से सलाह लेना जरूरी है, जो किसी भी डाइट रिस्ट्रिक्शन या हेल्थ कंडिशन सहित उनकी जरूरतों को ध्यान में रखता है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
कानों के लिए कितना खतरनाक है ईयरबड्स? घंटों इस्तेमाल करने से हो सकती हैं ये समस्याएं, जानें कितनी देर लगाएं
न्यूट्रिशनिष्ट ने बताया डायबिटीज रोगियों के लिए नेचुरल इलाज का तरीका, ये 3 चीजें दवा की तरह करेंगी काम
ये एक वर्कआउट घटा सकता है आपका बॉडी फैट, महीनेभर में शेप में आने लगेगी बॉडी
Next Article
ये एक वर्कआउट घटा सकता है आपका बॉडी फैट, महीनेभर में शेप में आने लगेगी बॉडी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com