बिहार की चार विधानसभा सीटों के लेकर हुए उपचुनाव (Bihar By Election Result 2024) के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. सभी सीटों पर वोटों की गिनती चल रही है. तस्वीर लगभग साफ होने लगी है.तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज विधानसभा सीट पर किस प्रत्याशी की जीत होगी और कौन यहां से विधायक बनेगा, इसका फैसला आज ही हो जाएगा.
ये भी पढ़ें-उपचुनाव की 46 सीटों का Result LIVE: गाजियाबाद से केदारनाथ, कहां जीत रहा कौन, मतगणना शुरू
कौन आगे और कौन पीछे?
- बिहार की तिरारी सीट पर रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है. बीजेपी उम्मीदवार प्रशांत विशाल 8300 वोटों से आगे चल रहे हैं, तो वहीं महागठबंधन के राजू यादव पीछे हैं. जनसुराज की किरण देवी तीसरे नंबर पर हैं.
- बेलागंज में जेडीयू की मनोरमा देवी आगे चल रही हैं. आरजेडी के विश्वनाथ यादव उनसे पीछे हैं.
- रामगढ़ में बीएसपी के सतीश यादव आगे चल रहे हैं. बीजेपी के अशोक कुमार उनसे पीछे हैं.
- झाममगंज में आरजेडी के रौशन मांझी दीपा मांझी से आगे चल रहे हैं.
बिहार की इन 4 सीटों पर कौन जीतेगा?
बिहार की चार सीटों तरारी, बेलागंज, इमामगंज और रामगढ़ के मतदाताओं ने 13 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. चारों सीटों पर महागठबंधन और एनडीए के बीच कांटे की टक्कर है. इस उपचुनाव को आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है. इस चुनाव में दोनों ही गठबंधन के लिए यह उपचुनाव प्रतिष्ठा का प्रश्न बना हुआ है.
उप चुनाव में 38 उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा दांव पर है. 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चार सीटों पर उपचुनाव सत्ता का सेमीफाइनल माना जा रहा है.
मनोरमा देवी Vs विश्वनाथ यादव
बेलागंज सीट पर जेडीयू की मनोरमा देवी की प्रतिष्ठा दांव पर है. यहां से आरजेडी के विश्वनाथ यादव ने उन्हें कड़ी टक्कर दी है. इमामगंज सीट पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की दीपा मांझी और राजद के रौशन मांझी के बीच मुकाबला है, जबकि रामगढ़ सीट पर बीजेपी के अशोक सिंह और आरजेडी के अजीत सिंह आमने -सामने हैं.
इसी तरह, तरारी में बीजेपी के विशाल प्रशांत और भाकपा माले के राजू यादव के बीच मुकाबला माना जा रहा है. इस उप चुनाव में प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज की प्रतिष्ठा भी दांव पर है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं