विज्ञापन

Maharashtra Result: चुनाव रिजल्ट से पहले सिद्धिविनायक के दर पर शाइना एनसी, महायुति की जीत का किया दावा

Maharashtra Assembly Election Result: भगवान सिद्धिविनायक का आशीर्वाद लेने पहुंचीं शाइना एनसी ने कहा कि लक्ष्य यही है कि महायुति की सरकार आए और हम जनहित में सेवक और सेविका के रूप में काम करें. लोगों ने हम पर विश्वास जताया है.

Maharashtra Result: चुनाव रिजल्ट से पहले सिद्धिविनायक के दर पर शाइना एनसी, महायुति की जीत का किया दावा
शाइना एनसी ने किया महायुति की जीत का दावा.
मुंबई:

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कौन जीतेगा, ये थोड़ी देर में रिजल्ट आने के साथ ही साफ होने लगेगा. मुख्य मुकाबला महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच है. मुंबई पर खासतौर पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. मुंबादेवी विधानसभा सीट पर शिवसेना (महायुति) की उम्मीदवार शायना एनसी (Mumbadevi Assembly Seat Shaina NC) की किस्मत का फैसला होना है. वोटों की गिनती शुरू होने से पहले  शाइना एनसी ने मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर (Shaina NC Siddhivinayak Temple) में जाकर बप्पा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया.

ये भी पढ़ें-LIVE UPDATES: किसका महाराष्ट्र? नतीजों के बाद MVA या महायुति, किसे मिलेगा जनता का आशीर्वाद? देंखे RESULT

महायुति की सरकार बनेगी-शाइना एनसी

बप्पा का आशीर्वाद लेने के बाद शाइना एनसी ने कहा कि मां मुंबादेवी का आशीर्वाद तो हमारे साथ है ही लेकिन मुंबईकर होने के नाते हम यहां आज सिद्धिविनायक का आशीर्वाद लेने आए हैं. लक्ष्य यही है कि महायुति की सरकार आए और हम जनहित में सेवक और सेविका के रूप में काम करें. शाइना एनसी ने कहा कि लोगों ने हम पर विश्वास जताया है.

Latest and Breaking News on NDTV

मुंबादेवी सीट पर शाइना एनसी Vs अमीन पटेल

मुंबादेवी सीट पर महायुति उम्मीदवार शाइना एनसी का मुकाबला कांग्रेस के दिग्गज नेता अमीन पटेल के साथ है. इसके साथ ही 4 निर्दलीय और 5 अन्य छोटे दलों के उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में हैं. मुंबादेवी सीट पर कौन बाजी मारेगा, ये आज साफ हो जाएगा.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com