विज्ञापन

नींद न आने से हैं परेशान, तो करें बस ये 3 काम, रात की 9 बजते ही आंखें खुद होने लगेंगी बंद

Home Remedies For Insomnia: नींद न आने की समस्या को दूर करने के लिए सही आदतों को अपनाना बेहद जरूरी है. यहां बताए गए उपायों के बावजूद भी नींद न आने की समस्या बनी रहती है, तो डॉक्टर से जरूर सलाह लें.

नींद न आने से हैं परेशान, तो करें बस ये 3 काम, रात की 9 बजते ही आंखें खुद होने लगेंगी बंद
Neend Aane Ke Gharelu Upay: लंबे समय तक जागने से इसका असर आपकी सेहत पर पड़ सकता है.

Neend Aane Ke Gharelu Upay: अच्छी नींद हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है. लेकिन, आजकल की तेज-तर्रार लाइफस्टाइल, बढ़ता तनाव और गलत आदतें नींद को प्रभावित कर रही हैं. अगर आपको रात को नींद नहीं आती और आप लंबे समय तक जागते रहते हैं, तो इसका असर आपकी सेहत पर पड़ सकता है. हम सभी जानते हैं कि शरीर में ज्यादातर बीमारियां नींद पूरी न होने के कारण ही हो रही हैं. चाहे वह पेट की दिक्कत हो या तनाव की. नींद न आने से कई स्वास्थ्य समस्याएं जन्म ले रही हैं. यहां हम आपको 3 आसान उपाय बताएंगे, जिन्हें अपनाने से आपकी नींद बेहतर होगी और आपका शरीर और दिमाग आराम महसूस करेगा.

अच्छी नींद लेने के आसान उपाय (Easy Ways To Get Good Sleep)

1. सोने से पहले डिजिटल डिवाइस का इस्तेमाल बंद करें

मोबाइल फोन, लैपटॉप और टेलीविजन जैसे डिजिटल डिवाइस से निकलने वाली नीली रोशनी (ब्लू लाइट) हमारे दिमाग को सक्रिय बनाए रखती है. यह मेलाटोनिन नामक हार्मोन, के उत्पादन को बाधित कर सकती है.

यह भी पढ़ें: पेट की चर्बी घटाने के लिए नायाब घरेलू नुस्खा, बस पानी में ये 3 चीजें मिलाकर 1 महीने तक करें सेवन

क्या करें:

  • रात 8 बजे के बाद डिजिटल डिवाइस का उपयोग कम करें.
  • सोने से कम से कम 1 घंटे पहले फोन और लैपटॉप को पूरी तरह से बंद कर दें.
  • किताब पढ़ें या ध्यान (मेडिटेशन) का अभ्यास करें.

2. सोने का रूटीन तय करें

अनियमित सोने-जागने का समय शरीर की प्राकृतिक घड़ी (बायोलॉजिकल क्लॉक) को असंतुलित कर सकता है. शरीर को नियमितता पसंद होती है, इसलिए रोजाना एक ही समय पर सोने और जागने की आदत बनाएं.

क्या करें:

  • हर दिन, चाहे वीकेंड हो या वर्किंग डे, एक ही समय पर सोने का प्रयास करें.
  • सोने से पहले रिलैक्सिंग रूटीन बनाएं, जैसे हल्के म्यूजिक सुनना या गर्म दूध पीना.
  • कमरे में रोशनी कम रखें और शांत माहौल बनाएं.

3. सोने से पहले सही डाइट लें

रात में भारी भोजन, कैफीन या शराब का सेवन आपकी नींद में बाधा डाल सकता है. खासकर कैफीन आपकी नींद को बहुत प्रभावित करता है.

यह भी पढ़ें: क्या आप भी गलत तरीके से खाते हैं खीरा? जानें सही तरीका और खाने का सही समय

क्या करें:

  • रात का खाना सोने से कम से कम 2 घंटे पहले खा लें.
  • कैफीन (जैसे चाय, कॉफी) और शराब का सेवन रात में न करें.
  • सोने से पहले हल्का गर्म दूध पिएं या केले का सेवन करें. यह प्राकृतिक रूप से नींद लाने में सहायक होते हैं.

इन बातों का भी ध्यान रखें:

  • हर दिन 20-30 मिनट व्यायाम करें, लेकिन इसे सोने से 3-4 घंटे पहले करें.
  • ध्यान और डीप ब्रीदिंग तकनीकों का अभ्यास करें.
  • ज्यादा सोचने और चिंता करने से बचें, क्योंकि यह अनिद्रा का मुख्य कारण बन सकता है.

Watch Video: क्या है वजन कम करने का सही तरीका, उम्र के हिसाब से कितना होना चाहिए वजन, पद्मश्री डॉक्टर से जानें

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: