Healthy Oil: इस एक चीज का तेल हर छोटी-बड़ी बीमारी में है फायदेमंद, इंफेक्शन, बालों और स्किन के साथ कई रोगों में रामबाण!

Neem Oil: आज मार्केट में हर तरह के तेल (Oil) मौजूद हैं, लेकिन आज हम जिस तेल के में आपको बताने जा रहे हैं उसके फायदे जानकर आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे! आप आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों (Ayurvedic Herbs) में नीम (Neem) का नाम तो अक्सर सुनते होंगे. आयुर्वेद में नीम का खासा इस्तेमाल भी किया जाता है.

Healthy Oil: इस एक चीज का तेल हर छोटी-बड़ी बीमारी में है फायदेमंद, इंफेक्शन, बालों और स्किन के साथ कई रोगों में रामबाण!

Neem Oil: नीम के तेल के हैं कई स्वास्थ्य लाभ

खास बातें

  • इस आयुर्वेदिक जड़ी बूटी के तेल से करें कई बीमारियों को दूर.
  • गठिया में राहत दिला सकता है यह तेल और भी कई लाभ.
  • जानें घर पर कैसे बनाएं यह तेज.

Neem Oil: आज मार्केट में हर तरह के तेल (Oil) मौजूद हैं, लेकिन आज हम जिस तेल के में आपको बताने जा रहे हैं उसके फायदे जानकर आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे! आप आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों (Ayurvedic Herbs) में नीम (Neem) का नाम तो अक्सर सुनते होंगे. आयुर्वेद में नीम का खासा इस्तेमाल भी किया जाता है. नीम आपको शुगर (Sugar), इंफेक्शन (Infection), मलेरिया (Malaria), गठिया (Artritis) जैसी बीमारियों से दूर रखने में मदद कर सकता है. नीम का हर हिस्सा किसी न किसी बीमारी के इलाज (Treatment Of Disease) में काम आ सकता है, लेकिन क्या आपने नीम के तेल के फायदों के बारे में सुना है. अगर नहीं तो आपको जानना जरूरी है! यहां हम बता रहे हैं इसके फायदों के बारे में. जो हर छोटी-बड़ी बीमारियों में राहत पाने के लिए कारगर हो सकता है... 

डायब‍िटीज, ब्‍लड शुगर लेवल को कंट्रोल कर वजन घटाने में मदद करेंगे ये 4 जूस...

ये हैं नीम के तेल के फायदे 

1. इंफेक्शन को दूर करें

अगर आपके शरीर में कहीं भी फंगल इंफेक्शन हो रहा है तो बाजरू क्रीम की बजाय घर पर नीम का तेल बनाएं और उस जगह पर इस तेल को लगाएं. इससे फंगल में जल्द ही रोहत मिल सकती है. 

क्‍या है लाइम रोग, इसके लक्षण, कारण, इलाज और बचाव के उपाय

uti infection bladder itchinessNeem Oil: इंफेक्शन को खत्म करने में फायदेमंद हो सकता है नीम का तेल

2.  बालों के लिए है रामबाण

बालों को हेल्दी, घने औऱ सिल्की बनाने के लिए आप न जाने क्या-क्या उपाय करते हैं लेकिन यहां आपके लिए रामबाण दवाई है नीम का तेज! यह तेल आपके बालों के लिए काफी असरदार हो सकता है. जो बालों को झड़ने से रोक सकता है. साथ ही बालों को घना और लंबा बनाने में भी मदद कर सकता है. 

वजन कम करने और घटाने के आसान उपाय तलाश रहे हैं? पहले छोड़ें ये 5 आदतें

3. गठिया में भी असरदार

नीम के फलों और छालों का प्रयोग गठिया के इलाज लिए लाभकारी माना जाता है. गई गठिया रोगी नीम का प्रयोग बीमारी से राहत पाने में करते हैं! नीम के फल से निकाले गए तेल की मालिश करने से जोड़ो के दर्द में राहत मिल सकती है. पीठ के निचले हिस्से पर ऑस्टियोआर्थराइटिस के दर्द को कम करने के लिए नीम की पत्तियों का लेप भी लगाया जा सकता है. 

सर्दियों में क्या खाना चाहिए? पालक का जूस पीने के ये 5 फायदे कर देंगे हैरान...

4. मच्‍छरों से छुटकारा

मच्छर दब परेशान करते हैं तो आप बाजार से मच्छरों को भगाने के लिए दवाई ले आते हैं ऐसा न करके आप नीम के तेल से मच्छरों को आसानी से भगा सकते हैं. इसके लिए पानी में नीम के तेल को मिलाए और पूरे घर में स्प्रे से छिड़क दें.

ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए कमाल है यह एक चीज! सुबह खाली पेट खाने से खत्म होंगे ये रोग

np8q5mgoNeem Oil: मच्छरों को भगाने में भी फायदेमंद हो सकता है नीम का तेल 

5. पौधों में नहीं लगेंगे कीड़े

घर में हमें अपने पौधों की भी चिंता रहती है. हर दूसरे सप्‍ताह माली को बुलाना पड़ता है. पौधा सूखने लगे तो उसे बाहर फेंकने की जल्‍दी रहती है. इस चिंता से मुक्‍त होना है तो नीम के तेल का इस्‍तेमाल करें. अपने पौधों पर दो दिन बाद इसका छिड़काव करें, इससे पौधों में ताजगी बनी रह सकती है.

डायबिटीज में कौन सी ब्रेड खाने से नहीं बढ़ता है ब्लड शुगर लेवल? खाएं ये ब्रेड कंट्रोल में रहेगा शुगर लेवल

6. घाव होते हैं ठीक

अक्सर शरीर पर छोटे चोटें लग जाती हैं जो नीम के तेल से ठीक हो सकती हैं. शरीर पर लगे घाव को दूर करने के लिए इस तेल का इस्‍तेमाल करना फायदेमंद हो सकता है. तेल को घाव पर लगाने से घाव जल्द ही भर सकते हैं. 

ये 4 बीज तेजी से घटाएंगे आपका वजन, इन कमाल के सुपर सीड्स से मोटापा भी होगा कम!

7. ड्राई स्किन में फायदेमंद

रूखी-सूखी स्किन के लिए नीम का तेल काफी फायदेमंद हो सकता है. नीम में विटामिन ई होता है, फैटी एसिड भी भरपूर में मात्रा में पाया जाता है.  जो सूजन को दूर करने में भी फायदेमंद हो सकते हैं.

dry skinNeem Oil: स्किन के रूखेपन से राहत दिलाने में भी फायदेमंद हो सकता है नीम का तेल 

घर पर ऐसे बनाएं नीम का तेल

- नीम के पके हुए फल लें.
- इसे धूप में चार से पांच दिन तक रखें. इसकी गुठलियां निकाल लें.
- इन गुठलियों को ग्राइंडर में अच्‍छी से पीस लें, जिससे एक पेस्‍ट बन जाएगा.
- इस पेस्‍ट को निचोड़ेंगे तो तेल निकलना शुरू हो जाएगा. 

और खबरों के लिए क्लिक करें

दांत साफ करने और दांतों का पीलापन दूर करने के घरेलू उपाय

फूले हुए पेट को करना है अंदर, तो पिएं ये 3 तरह के जूस, जल्द मिलेगा मोटापे से छुटकारा

सुबह खाली पेट घी के सेवन से कई बीमारियों से मिलता है छुटकारा, ये होंगे कमाल के फायदे!

पेट से जुड़ी हर बीमारी के लिए रामबाण हैं ये घरेलू नुस्खे! जानें कौन सी बीमारी में क्या खाएं

नींबू का रस किडनी की पथरी में है रामबाण! दर्द से दिलाएगा राहत, ऐसे करें इस्तेमाल

ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए ये नुस्खे हैं रामबाण इलाज! असर देख रह जाएंगे हैरान!

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

तेजी से मोटापा कम कर वजन घटाएंगे ये 5 सुपरफूड्स, डाइट में शामिल करने से पेट की चर्बी भी होगी गायब!