विज्ञापन

मांसपेशियों के लिए कमाल का योग है नटराजासन, तनाव और मानसिक थकान को भी करता है दूर

Natarajasana Benefits: आजकल ज्यादातर लोगों को शरीर के अलग-अलग हिस्सों में दर्द या मांसपेशियों की तकलीफ होती है, जिसका एक बड़ा कारण गलत बैठना या चलना होता है. नटराजासन के नियमित अभ्यास से ऐसे दर्द और तकलीफों में काफी आराम मिलता है.

मांसपेशियों के लिए कमाल का योग है नटराजासन, तनाव और मानसिक थकान को भी करता है दूर
Natarajasana Benefits: नटराजासन शरीर के संतुलन को सुधारने में मदद करता है.

Natarajasana Benefits: योग हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है, जो ना सिर्फ शरीर को हेल्दी बनाता है बल्कि मन को भी शांति और संतुलन देता है. योग के कई आसन होते हैं, जिनमें से 'नटराजासन' एक खास और प्राचीन मुद्रा है. इसे डांसर पोज भी कहा जाता है क्योंकि इस आसन में शरीर की स्थिति बिल्कुल नृत्य की तरह लगती है. नटराजासन शरीर के संतुलन को सुधारने में मदद करता है और हड्डियों व मांसपेशियों को मजबूत बनाता है.

आजकल ज्यादातर लोगों को शरीर के अलग-अलग हिस्सों में दर्द या मांसपेशियों की तकलीफ होती है, जिसका एक बड़ा कारण गलत बैठना या चलना होता है. नटराजासन के नियमित अभ्यास से ऐसे दर्द और तकलीफों में काफी आराम मिलता है. यह आसन भगवान शिव की नटराज मुद्रा से प्रेरित है, जो न केवल शरीर को संतुलित करता है, बल्कि मानसिक रूप से भी स्थिरता और शांति देता है.

यह भी पढ़ें: 40 से 36 हो जाएगा कमर का साइज, बस खाना शुरू कर दीजिए ये फूड्स और साथ में हल्की एक्सरसाइज

आयुष मंत्रालय (मध्य प्रदेश) की ऑफिशियल वेबसाइट में इसे करने का तरीका और फायदों के बारे में विस्तार से बताया गया है. नटराजासन योग करने से पूरे शरीर में ब्लड फ्लो बेहतर होता है. जब ब्लड सही तरीके से पूरे शरीर में पहुंचता है, तो शरीर के अंग अच्छे से काम करते हैं और हमें ज्यादा एनर्जी मिलती है. साथ ही, इससे हार्ट भी मजबूत होता है और थकान कम होती है. बेहतर ब्लड फ्लो से स्किन भी हेल्दी और चमकदार दिखती है. इसलिए नटराजासन जैसे योगासन करना शरीर के लिए बहुत लाभकारी होता है.

नटराजासन करने से मिलते हैं ये कमाल के फायदे

इस योग को करने से तनाव कम होता है और मन को शांति मिलती है. जब हम यह आसन करते हैं, तो हमारा शरीर और दिमाग दोनों रिलैक्स होते हैं. इससे चिंता और घबराहट दूर होती है. योग की यह मुद्रा हमें अंदर से मजबूत और खुश महसूस कराती है. रोजाना नटराजासन करने से हम अपने मन को कंट्रोल कर पाते हैं और अच्छा महसूस करते हैं.

यह भी पढ़ें: पेट की चर्बी घटाने के लिए सुबह गुनगुने पानी में बस ये चीज मिलाकर पिएं, असर देख आप खुद चौंक जाएंगे

नटराजासन योग रीढ़ की हड्डी को लचीला बनाता है. जब हम इस आसन को करते हैं, तो हमारी पीठ की मांसपेशियां और हड्डियां मजबूत होती हैं. इससे रीढ़ की हड्डी ठीक से काम करती है और कमर दर्द जैसी समस्याएं कम होती हैं. यह आसन पीठ की मांसपेशियों को आराम देता है. रोजाना इसका अभ्यास करने से हमारी रीढ़ की हड्डी मजबूत और हेल्दी रहती है, जिससे हम आसानी से चल-फिर सकते हैं और अच्छा महसूस करते हैं.

इसके अलावा, इस योग को करने से ध्यान लगाने की शक्ति बढ़ती है. जब हम इस आसन में संतुलन बनाते हैं, तो हमारा मन एक जगह टिक जाता है और भटकता नहीं है. इससे हमारी सोच साफ होती है और हम किसी काम पर ज्यादा ध्यान दे पाते हैं. रोजाना नटराजासन करने से मन शांत रहता है. इससे पढ़ाई या किसी भी काम में फोकस बढ़ता है.

नटराजासन करने का सही तरीका

नटराजासन का अभ्यास करने के लिए सबसे पहले आप किसी साफ और समतल जगह पर खड़े हो जाएं. कोशिश करें कि आप ऐसा स्थान चुनें जहां आपको संतुलन बनाने में आसानी हो. अब अपने शरीर को आराम दें और गहरी सांस लें. इसके बाद धीरे-धीरे दायें पैर को पीछे की ओर मोड़ें और हाथ से उस पैर के टखने को पकड़ लें. जब पैर को पकड़ लें तो उसे ऊपर की ओर उठाने की कोशिश करें. इस दौरान बाएं हाथ को सामने सीधा फैलाएं ताकि आप अपने शरीर का संतुलन बनाए रख सकें. इस स्थिति में जितना हो सके स्थिर रहें और गहरी सांस लेते रहें. लगभग 15 से 20 सेकंड तक इसी स्थिति में रहने के बाद धीरे-धीरे पैर छोड़ें और सामान्य स्थिति में वापस आ जाएं. अब इसी प्रक्रिया को दूसरे पैर से दोहराएं.

Watch Video: वजन कम करने का सही तरीका, उम्र के हिसाब से कितना होना चाहिए, डॉक्टर से जानें

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com