विज्ञापन

इन 7 लोगों को नहीं पीना चाहिए गन्ने का जूस, सेहत को हो सकते हैं ये बड़े नुकसान

Ganne Ka Juice Peene Ke Nuksan: अगर आप इन 7 लोगों की लिस्ट में आते हैं, तो गन्ने का जूस पीने से बचना चाहिए. आइए जानते हैं कि किन लोगों को इसे नहीं पीना चाहिए और क्यों.

इन 7 लोगों को नहीं पीना चाहिए गन्ने का जूस, सेहत को हो सकते हैं ये बड़े नुकसान
Ganne Ka Juice Peene Ke Nuksan: कुछ लोगों को गन्ने का जूस पीने से बचना चाहिए.

Who Should Avoid Sugarcane Juice: गन्ने का जूस गर्मियों में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाली ड्रिंक है. लोग खुद को तरोताजा करने के लिए खूब ठंडा-ठंडा गन्ने का जूस पीते हैं. यह ताजगी, एनर्जी और हाइड्रेशन प्रदान करता है और सेहत के लिए काफी फायदेमंद भी माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ लोगों के लिए यह नुकसानदायक भी हो सकता है. अगर आप इन 7 लोगों की लिस्ट में आते हैं, तो गन्ने का जूस पीने से बचना चाहिए. आइए जानते हैं कि किन लोगों को इसे नहीं पीना चाहिए और क्यों.

गन्ने का जूस पीने के नुकसान (Ganne Ka Juice Peene Ke Nuksan)

1. डायबिटीज के मरीज

गन्ने के जूस में प्राकृतिक शुगर की मात्रा ज्यादा होती है, जो ब्लड शुगर लेवल को तेजी से बढ़ा सकती है. डायबिटीज के मरीजों को इसे सीमित मात्रा में या पूरी तरह से बंद कर देना चाहिए.

यह भी पढ़ें: गर्मियों में अक्सर नाक से खून क्यों आने लगता है? जानिए वजह और ऐसा होने पर क्या करना चाहिए

2. मोटापे से ग्रस्त लोग

गन्ने का जूस कैलोरी और शुगर से भरपूर होता है, जो वजन बढ़ाने का कारण बन सकता है. अगर आप वजन घटाने की कोशिश कर रहे हैं, तो इसका सेवन कम करें.

3. लो ब्लड प्रेशर वाले लोग

गन्ने का जूस ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद करता है. लेकिन, अगर आपका ब्लड प्रेशर पहले से ही कम रहता है, तो इसका सेवन करने से चक्कर आना और कमजोरी महसूस हो सकती है.

4. किडनी रोगी

गन्ने के जूस में पोटैशियम की मात्रा ज्यादा होती है, जो क्रॉनिक किडनी डिजीज से ग्रस्त लोगों के लिए नुकसानदायक हो सकता है. इससे इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन हो सकता है.

यह भी पढ़ें: सुबह बासी मुंह नीम की पत्तियां चबाने के अद्भुत फायदे, ये 5 लोग तो जरूर आदत में कर लें शुमार

5. पेट की समस्याओं से ग्रस्त लोग

अगर आपको एसिडिटी, गैस, अपच या डायरिया की समस्या रहती है, तो गन्ने का जूस पीने से बचें. यह पाचन तंत्र को प्रभावित कर सकता है और पेट खराब कर सकता है.

6. गर्भवती महिलाएं

गर्भावस्था के दौरान गेस्टेशनल डायबिटीज होने की संभावना रहती है. गन्ने का जूस ब्लड शुगर लेवल को बढ़ा सकता है, जिससे गर्भवती महिलाओं को नुकसान हो सकता है.

7. लिवर की बीमारी वाले लोग

अगर आपको हेपेटाइटिस या फैटी लिवर की समस्या है, तो गन्ने का जूस पीने से बचें. यह लिवर पर एक्स्ट्रा दबाव डाल सकता है और समस्या को बढ़ा सकता है.

यह भी पढ़ें: डॉक्टर ने बताया क्यों सही से नहीं पचता है खाना, ये गलतियां बढ़ा रही हैं इनडाइजेशन की समस्या

गन्ने का जूस सेहत के लिए फायदेमंद होता है, लेकिन कुछ लोगों के लिए यह नुकसानदायक साबित हो सकता है. अगर आप डायबिटीज, लो ब्लड प्रेशर, किडनी रोग, पेट की समस्या गर्भावस्था या लिवर की बीमारी से ग्रस्त हैं, तो इसे पीने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Watch Video: Dr. Naresh Trehan से जानें बीमारियों से बचने और लंबी उम्र पाने के राज, दिल के डॉक्टर से दिल की बात

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com