28 फरवरी (भाषा) कोलकाता के दो सरकारी अस्पतालों में सांस से जुडे संक्रमण के कारण दो और शिशुओं की मौत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि इन मौतों के लिए कहीं एडेनोवायरस तो जिम्मेदार नहीं है.
अधिकारी के मुताबिक, कोलकाता मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती हुगली जिले के चंदरनगर के रहने वाले नौ महीने के बच्चे की मौत हो गई, जबकि एक दूसरे बच्चे ने डॉ. बी सी रॉय पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ पीडियाट्रिक साइंसेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
अधिकारी के अनुसार, दोनों मौतें सोमवार को हुईं और इन बच्चों को अन्य जिलों के अस्पतालों से कोलकाता रेफर किया गया था. पश्चिम बंगाल में पिछले शनिवार और रविवार को श्वास संक्रमण से तीन बच्चों की मौत होने की बात सामने आई थी. इनमें से एक बच्चे की मौत एडेनोवायरस के संक्रमण के कारण हुई थी.
इससे पहले पश्चिम बंगाल में बच्चों में फ्लू जैसे लक्षणों में बढ़ोतरी देखी गई है. इस बीमारी की पहचान एडेनोवायरस के रूप में की गई. कोलकाता में स्वास्थ्य अधिकारियों ने नागरिकों को सतर्क रहने और विशेष रूप से बच्चों में एडेनोवायरस के लक्षणों को नज़रअंदाज़ न करने के लिए कहा है.
सीडीसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए ये वायरस सबसे ज्यादा खतरनाक है. कमजोर इम्यूनिटी के कारण बच्चे एडेनोवायरस की चपेट में जल्दी आ जाते हैं.
क्या हैं एडेनोवायरस के लक्षण | Symptoms of Adenovirus
सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के मुताबिक, एडेनोवायरस होने पर हल्की सर्दी या फ्लू जैसी बीमारी हो सकती है. यह वायरस किसी खास सीजन में नहीं फैलता, बल्कि सालभर किसी भी समय संक्रमित कर सकता है. हां, सर्दियां जाते समय और वसंत ऋतु की शुरुआत में यह ज्यादा एक्टिव होता है और सबसे ज्यादा फैलता है.
क्यों हो जाती है महिलाओं की योनि में गांठ, ये Video हर महिला के लिए है जरूरी
पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी कर इसके लक्षणों के बारे में भी बताया और सचेत रहने का अग्रह किया.
- जुखाम
- बुखार
- निमोनिया
- लाल आंखें
- उल्टी या मितली
- पेट में जलन
- खराब गला
- फ्लू जैसे लक्षण दिख सकते हैं.
किन बातों पर रखें नजर और क्या करें | Adenovirus (for Parents)
- फ्लू जैसे लक्षण दिखें तो सवधान हो जाएं.
- लक्षण दिखने पर डॉक्टर से मिलें और डॉक्टर से सुझाए टेस्ट कराएं.
- सर्दी-जुकाम के संक्रमण से बचने के लिए बच्चों से दूर रहें. हर व्यक्ति को संपर्क में न आने दें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं