विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2024

चेहरे पर छोटे गहरे काले दाग हैं तो, हफ्तेभर लगा लीजिए ये चीज, अगले 15 दिनों में निखार देख हो जाएंगे खुश, झाइयों से मिलेगा छुटकारा

Wrinkle Removing Remedies: चेहरे पर झाइयां होना किसी के लिए भी परेशान करने वाला हो सकता है. अगर आप भी अपने चेहरे पर छोटे गहरे दाग-धब्बों को हटाना चाहते हैं तो आज ही करें ये काम और देखें चेहरे की नई चमक.

चेहरे पर छोटे गहरे काले दाग हैं तो, हफ्तेभर लगा लीजिए ये चीज, अगले 15 दिनों में निखार देख हो जाएंगे खुश, झाइयों से मिलेगा छुटकारा
Wrinkle Removing Face Mask: घर पर कुछ नेचुरल चीजों की मदद से दाग-धब्बे हटा सकते हैं.

Jhaiya Hatane Ke Gharelu Tips: उम्र बढ़ने के साथ चेहरे पर झाइयां पड़ना आम बात है, लेकिन यंग एज में चेहरा डल और झुर्रिदार दिखने किसी बुरे सपने से कम नहीं है. आजकल की लाइफस्टाइल और डाइट की वजह से बहुत से लोग कम उम्र में ही चेहरे की झाइयों और झुर्रियों से परेशान रहते हैं. फ्रेकल्स स्किन के साथ सामान्य समस्या हैं जो सूरज के प्रकार और तेज धूप के कारण भी बढ़ जाती हैं. ये छोटे-छोटे गहरे धब्बे होते हैं जो चेहरे पर दिखाई देते हैं. इन फ्रेकल्स को हटाने के लिए कई उपाय हैं जो आप घर पर ही आसानी से आजमा सकते हैं. झाइयां हटाने के घरेलू उपाय भी कारगर सिद्ध होते हैं. अगर आपको आज से पहले झाइयां और झुर्रियां हटाने के कारगर उपाय पता नहीं थे, तो यहां हम कुछ ऐसे प्राकृतिक घरेलू उपाय बता रहे हैं जो फ्रेकल्स को हटाने में मदद कर सकते हैं और आप चमकदार साफ त्वचा देंगे.  

नेचुरल तरीके से झाइयां हटाने के कारगर घरेलू उपाय | Effective Home Remedies To Remove Freckles Naturally

1. नींबू का रस: नींबू का रस एक प्राकृतिक ब्लीचर के रूप में काम करता है जो स्किन के फ्रेकल्स को हल्का करने में मदद कर सकता है. नींबू का रस नियमित रूप से लगाएं और रात को सोने से पहले धो दें.

2. दही और नींबू का फेस पैक: एक छोटी सी कटोरी में दही और निम्बू का रस मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें. इसे फेस पर लगाकर 15-20 मिनट रखें और फिर गुनगुने पानी से धो लें.

यह भी पढ़ें: सुबह खाली पेट चाय की बजाय दी जाती है इन 3 चीजों को खाने की सलाह, बीमारियों की जड़ ही हो जाएगी खत्म

3. आलू का रस: आलू का रस भी झाइयां को हटाने में मदद कर सकता है. आलू को बारीक काटकर उसका रस निकालें और इसे फ्रेकल्स पर लगाएं, फिर 15-20 मिनट बाद धो लें.

4. टमाटर का पेस्ट: टमाटर का पेस्ट भी फ्रेकल्स को हटाने में फायदेमंद होता है. टमाटर को मिनटों तक पीसें और फिर इसे फ्रेकल्स पर लगाएं 20-30 मिनट बाद धो लें.

5. खीरे का पेस्ट: खीरे का पेस्ट भी त्वचा की झाइयों को कम करने में मदद कर सकता है. खीरे को ब्लेंडर में पीसकर इसका पेस्ट तैयार करें और इसे फेस पर लगाएं फिर 15-20 मिनट बाद धो लें.

इन उपायों को रेगुलर अपनाकर आप अपनी त्वचा के फ्रेकल्स को कम कर सकते हैं. ध्यान दें कि ये घरेलू उपाय कुछ ही समय में परिणाम नहीं दिखाते हैं, इसलिए धैर्य बनाए रखें और उन्हें नियमित रूप से आजमाते रहें.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com