विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2023

Infertility एक बड़ी समस्या, दुनिया में छह में से एक व्यक्ति इससे प्रभावित, Infertility पर  जानिए वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन की ताजा रिपोर्ट

WHO Report On Infertility: इंफर्टिलिटी ग्लोबल समस्या बनती जा रही है. वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन की ताजा रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में छह में से एक व्यक्ति इंफर्टिलिटी से प्रभावित है. 

Infertility एक बड़ी समस्या, दुनिया में छह में से एक व्यक्ति इससे प्रभावित, Infertility पर  जानिए वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन की ताजा रिपोर्ट
दुनिया में छह में से एक व्यक्ति Infertility से प्रभावित
नई दिल्ली:

WHO Report On Infertility: इंफर्टिलिटी यानी बाझंपन आज एक बड़ी समस्या बनता जा रहा है. वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन (World Health Organization) ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा कि दुनिया में छह में से एक व्यक्ति बाझंपन से प्रभावित है. डब्ल्यूएचओ न कहा कि लगभग 17.5 प्रतिशत वयस्क आबादी बांझपन का शिकार है. इससे पता चलता है कि जरूरतमंद लोगों के लिए सस्ती, उच्च गुणवत्ता वाली प्रजनन देखभाल पहुंचाने की तत्काल आवश्यकता है. नए अनुमान के मुताबिक दुनियाभर में बांझपन की व्यापकता (infertility worldwide) में बहुत ज्यादा  भिन्नता नहीं दिखती है. बता दें कि यह अंतर उच्च, मध्यम और निम्न-आय वाले देशों की तुलना पर आधारित है, जो दर्शाती है कि यह विश्व स्तर पर एक प्रमुख स्वास्थ्य चुनौती है.

सफेद बालों को मिनटों में काला करना है तो जानिए देसी जुगाड़ के साथ ये उपाय 

रिपोर्ट में कहा गया कि उच्च आय वाले देशों में आजीवन प्रसार (lifetime prevalence) 17.8 प्रतिशत और निम्न और मध्यम आय वाले देशों में 16.5 प्रतिशत था. डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने कहा, "रिपोर्ट एक महत्वपूर्ण सच्चाई को बताती है: बांझपन भेदभाव नहीं करता है." 

डब्ल्यूएचओ (WHO)के महानिदेशक ने कहा, ''प्रभावित लोगों का विशाल अनुपात प्रजनन देखभाल तक पहुंच को व्यापक बनाने और यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता को दर्शाता है कि इस मुद्दे को अब स्वास्थ्य अनुसंधान और नीति में दरकिनार नहीं किया जा सकता, ताकि जो लोग पितृत्व प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिए सुरक्षित, प्रभावी और किफायती तरीके उपलब्ध हों.

Summer Skin Care Tips: गर्मियों में करें बस ये 5 काम और पाएं बेदाग और दमकती त्वचा, आज ही बदलें अपना स्किन केयर रूटीन...

बांझपन पुरुष या महिला प्रजनन प्रणाली की एक बीमारी (disease) है, जिसे 12 महीने या उससे अधिक नियमित असुरक्षित संभोग के बाद गर्भावस्था प्राप्त करने में सफलता नहीं मिलती है. यह लोगों के मानसिक और मनोसामाजिक कल्याण को प्रभावित करते हुए महत्वपूर्ण संकट, कलंक और वित्तीय कठिनाई पैदा कर सकता है.

डब्ल्यूएचओ ने कहा कि मुद्दे की भयावहता के बावजूद, बांझपन की रोकथाम, निदान और उपचार के लिए समाधान - सहायक प्रजनन तकनीक जैसे कि इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) सहित उच्च लागत, सामाजिक कलंक और सीमित उपलब्धता के कारण कई लोगों के लिए कम और दुर्गम हैं.

डब्ल्यूएचओ में यौन और प्रजनन स्वास्थ्य और अनुसंधान के निदेशक पास्कल एलोटे ने कहा, "लाखों लोगों को बांझपन के इलाज के बाद स्वास्थ्य देखभाल के लिए काफी खर्च करना पड़ता है, जो प्रभावित लोगों के लिए एक चिकित्सा गरीबी जाल बन जाता है."

Skincare Tips: बेजान हुई स्किन पर लगाएं नारियल की मलाई, जादू सा होगा असर, निखर आएगा चेहरा

WHO की नई रिपोर्ट बांझपन के उच्च वैश्विक प्रसार के ठोस सबूत दिखाती है, यह कई देशों और कुछ क्षेत्रों में डेटा की कमी को उजागर करती है. रिपोर्ट में बांझपन पर राष्ट्रीय डेटा की अधिक उपलब्धता की मांग की गई है जो उम्र से अलग है और बांझपन को मापने में मदद करने के साथ-साथ प्रजनन देखभाल की आवश्यकता और जोखिमों को कैसे कम किया जा सकता पर है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
कैसे पहचाने की सीने में हो रहा दर्द हार्ट की बीमारी का है इशारा? एक्सपर्ट से समझें चेस्ट पेन और हार्ट का लिंक
Infertility एक बड़ी समस्या, दुनिया में छह में से एक व्यक्ति इससे प्रभावित, Infertility पर  जानिए वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन की ताजा रिपोर्ट
आठ साल की बच्ची को भी अपने ही बाल खाने की बीमारी, पेट से न‍िकला क्रिकेट गेंद जितना बड़ा बालों का गुच्छा
Next Article
आठ साल की बच्ची को भी अपने ही बाल खाने की बीमारी, पेट से न‍िकला क्रिकेट गेंद जितना बड़ा बालों का गुच्छा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com