अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं. दिल्ली की जिम्मेदारी उन्होंने आतिशी को सौंप दी है. केजरीवाल (Arvind Kejriwal) अब कल से हरियाणा में एक्टिव होने जा रहे हैं. हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election 2024) के लिए वह शुक्रवार से प्रचार शुरू करने जा रहे हैं. वह 20 सितंबर से जनता के बीच जाएंगे और जगाधरी में रोड शो करेंगे.
ये भी पढ़ें-Haryana Assembly Elections 2024 : कांग्रेस VS बीजेपी - घोषणापत्र में किसने किए क्या वादे, जानें
सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद वह पहली बार जनता के बीच जाएंगे. वह हरियाणा में चुनाव प्रचार का आगाज़ करेंगे. अरविंद केजरीवाल डबवाली, रानिया, भिवानी, मेहम, पूंडरी, कलायत, रेवाड़ी, दादरी, असंध, बल्लभगढ़ और बादरा में भी चुनाव प्रचार करेंगे.
केजरीवाल ने संभाली चुनाव प्रचार की कमान
हरियाणा में 5 अक्तूबर से विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. आम आदमी पार्टी वहां अपने दम पर मैदान में उतरने जा रही है. इसलिए वह कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहती. केजरीवाल अब जेल से बाहर आ चुके हैं और दिल्ली की जिम्मेदारियों से भी मुक्त हो चुके हैं. ऐसे में वह अपना पूरा ध्यान हरिायाणा पर लगाना चाहते हैं. पार्टी के दूसरे नेता तो एक्टिव है हीं, उन्होंने अब खुद भी हरियाणा की कमान संभाल ली है.
केजरीवाल को हरियाणा में होगा फायदा?
केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं. ऐसे में कहीं न कहीं जनता के मन में उनकी छवि को लेकर कुछ न कुछ जरूर बदला होगा. लेकिन उन्होंने बड़ा दांव खेलते हुए सीएम पद ही छोड़ दिया और आतिशी को सीएम बना दिया. माना जा रहा है कि यह कदम उनके लिए डैमेज कंट्रोल का काम कर सकता है, इसका फायदा उनको हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिलने की भी उम्मीद जताई जा रही है.
हरियाणा में चलेगा पंजाब वाला जादू?
आम आदमी पार्टी हरियाणा की सभी 90 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है. उम्मीदवारों का ऐलान भी हो चुका है. अब दिल्ली और पंजाब की तरह ही जनता को लुभाने की बारी है. हरियाणा में भी केजरीवाल क्या पंजाब जैसा जादू कर पाएंगे, ये तो वक्त ही बताएगा. लेकिन वह प्रचार में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं, इसीलिए खुद ही प्रचार की कमान संभाल ली है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं